Shikhar Dhawan: क्रिकेट जगत में गब्बर नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर रहे शिखर धवन ने आज सुबह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर लाखों क्रिकेट प्रेमियों को गहरा झटका दिया है।शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में भारत की ओर से खेलते हुए अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर कई हजार रनों का रिकॉर्ड अपने नाम किया है हालांकि 38 वर्षीय शिखर धवन पिछले 2 सालों से क्रिकेट से दूर दिखाई दिए।शिखर धवन ने 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला था इसके बाद वो टीम इंडिया की ओर से कोई भी मैच खेलते नहीं दिखाई दिए।
क्रिकेट जगत से ‘गब्बर’ का संन्यास
क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 13 साल के अपने क्रिकेट करियर में 34 टेस्ट मैच,167 वनडे इंटरनेशनल मैच और 68 टी-20 मैच खेले हैं शिखर धवन ने साल 2010 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया की ओर से क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई मैच खेले और ऑस्ट्रेलिया के कई क्रिकेट मैदानों में अपने बल्ले से ढेर सारे रन बनाए।शिखर धवन ने आज सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की उनका ये फैसला सुनकर कई सारे क्रिकेट प्रेमियों को गहरा झटका लगा है।
Read More: PAK vs BAN Test: Mohammad Rizwan का शानदार शतक और बेहतरीन कैच,171 रन बनाकर रहे नाबाद
रणजी कोच विजय दाहिया ने दिया था ‘गब्बर’ उपनाम
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को क्रिकेट जगत की दुनिया में गब्बर नाम से जाना जाता है इसके पीछे की कहानी उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी।शिखर धवन को गब्बर इसलिए कहा जाता है क्योंकि मैच के दौरान धवन जहां फील्डिंग के लिए खड़े होते थे वहां से साथी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए इतनी जोर से चिल्लाते थे कि,उनकी दमदार आवाज ड्रेसिंग रुम तक सुनाई पड़ती थी इसके अलावा शिखर धवन मैदान में काफी मजाक के लिए जाने जाते हैं वो अक्सर फील्ड पर फिल्म शोले के डायलॉग बोला करते थे ऐसे में रणजी टीम के कोच विजय दाहिया ने शिखर धवन का नाम गब्बर रख दिय।
Read More: SEBI के एक्शन के बाद Anil Ambani की कंपनियों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला शुरु
167 वनडे में बनाए कुल 6793 रन
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के गब्बर के अलावा कई और उपनाम भी हैं उन्हें मिस्टर आईसीसी,जट जी और शिकी भाई कहकर पुकारा जाता है।शिखर धवन ने अपने क्रिकेट करियर में 34 टेस्ट की 58 पारियों में 2315 रन बनाए हैं इस दौरान उनकी औसत 40.61 की रही।इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में धवन ने कुल 167 वनडे की 164 पारियां खेली इसमें उन्होंने 44.11 की औसत से कुल 6793 रन बनाए हैं।शिखर धवन ने वनडे में 39 अर्धशतक और 17 शतक लगाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 143 रन है। जबकि टेस्ट मैच में उन्होंने 5 अर्धशतक और 7 शतक लगाए हैं।टी-20 क्रिकेट करियर में धवन ने कुल 68 मैच की 66 पारियों में 1759 रन बनाए हैं इसमें उनके नाम 11 अर्धशतक दर्ज हैं टी-20 में धवन का उच्चतम स्कोर 92 है।