Manish Narwal Wins Silver Medal: पेरिस पैरालंपिक के दूसरे दिन भारत की झोली में मेडल गिरने का सिलसिला लगातार जारी है।वहीं मनीष नरवाल का प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है, और उन्होंने अपने कौशल और समर्पण से दो पैरालंपिक्स में लगातार मेडल जीतकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। पेरिस पैरालंपिक में मनीष नरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 फाइनल इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया और सिल्वर मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया। इससे पहले, टोक्यो पैरालंपिक में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था, जो उनकी मेहनत और कुशलता का प्रमाण है।
नरवाल ने सिल्वर पर लगाया निशाना

इस तरह अब वह लगातार 2 पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले चुनिंदा भारतीय पैरा एथलीट के क्लब में शुमार हो गए हैं। मनीष का 2020 टोक्यो पैरालिंपिक में गोल्ड मेडल मिक्स्ड P4 50 मीटर पिस्टल SH1 इवेंट में आया था।टोक्यो पैरालंपिक में भी मनीष नरवाल ने शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया था। तब इस शूटर ने P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच-1 इवेंट में गोल्ड हासिल किया था। वहीं, अब उन्होंने पेरिस पैरालंपिक में अपने कारनामे को दोहराया है।
भारत 4 मेडल अपने नाम कर चुका है

- अवनी लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (एसएच 1) इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया
- जबकि मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
- वहीं, प्रीति पाल ने 100 मीटर रेस में तीसरे स्थान पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता।
- पाइंट्स टेबल की बात की जाए तो भारत 4 मेडल (1 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज) की बदौलत 9वें पायदान पर पहुंच गया है।
Read more :Bulandshahr News: बुलंदशहर में दिनदहाड़े पूर्व प्रधान और BJP सांसद प्रतिनिधि की गोली मारकर हत्या
कौन हैं निशानेबाज मनीष नरवाल?
17 अक्टूबर 2001 को जन्मे मनीष नरवाल एक भारतीय पैरा पिस्टल शूटर हैं। वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट रैंकिंग के अनुसार पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 में वे दुनिया में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 2016 में बल्लभगढ़ में शूटिंग शुरू की थी। उन्होंने 2021 पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल SH1 इवेंट में गोल्ड मेडल जीतते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया था। मनीष नरवाल ने टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने ये मेडल मिक्स्ड P4-50 मीटर पिस्टल एसएच1 में जीता था।