UP BED RESULT: बुंदेलखंड़ विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को बीएड़ प्रवेश परीक्षा का परिणाम 30 जून को विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर सफल अभ्यार्थियों का रिजल्ट अपलोड़ कराया है। इस साल परीक्षा का आयोजन “बुंदेलखंड़ विश्वविद्यालय” की ओर से कराया गया था। इस बार यूपी बीएड़ के जारी नतीजों में वाराणसी के राजमिस्त्री की बेटी शालिनी पटेल ने पहला स्थान लाकर टॉप किया है। उन्होनें 400 में से 370 अंक हासिल किया है। शालिनी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता और गुरुजनों को दिया है। वहीं कानपुर के राहुल कुमार ने इस परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। सफलता के बाद दोनों के परिवारों में खुशी का मौहाल है। शालिनी की तीन बहन और एक भाई है। भाई सबसे बड़ा है। भाई भी अपने घर की आर्थिक जिम्मेदारी उठाता था।
बीएचयू से किया बीए , एमए
शालिनी पटेल ने जवाहर नगर के आर्दश इंटर कालेज ले इंटरमीडिएट किया। उसके बाद उन्होंने वाराणसी के बीएचयू से बीए, एमए की पढ़ाई किया। बीएड़ की सफलता के बाद अब बनारस के ही कॉलेज से पढ़ाई करना चाहती है। शालिनी का सपना है कि वह आगे चलकर यूपीएससी की परीक्षा निकालकर देश की सेवा करना चाहती है।
राजमिस्त्री की बेटी ने किया टॉपः
आपको बता दें कि शालिनी पटेल के पिता कल्लू पेशे से राजगीर मिस्त्री है। जो दूसरों के घरों का बनाने काम करके किसी तरह से अपनी बेटी का पढ़ाया लिखाया। बेटी की सफलता से पिता का सीना गर्भ से चौड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी एक दिन यूपीएससी की परीक्षा निकालकर परिवार के साथ देश का नाम रोशन करेगी। वहीं शालिनी ने बताया की मेरी पढ़ाई के दौरान मेरे पिता ने बड़ा संघर्ष किया है। शालिनी की पढ़ाई के दौरान पैसों का संकट कभी नही हुआ।
कक्षा 6 से पढ़ाना शुरु किया निशुल्क कोचिंगः
शालिनी के माता पिता ने बताया कि वह बचपन से पढ़ने- लिखने में काफी होशियार थी। जब कक्षा 6 मे पड़ती थी तभी से वह अपने घर पर स्थानीय बच्चों को निशुल्क कोचिंग पढ़ाना शुरु कर दिया था। शालिनी ने कहा कि बच्चों को कोचिंग पढ़ाने से खुद का भी ग्यान बढ़ता है। वह आज भी लोगों को निशुल्क टयूशन पढ़ा रही है।
बुंदेलखंड़ विश्वविद्यालय ने बीएड़ प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट मे टॉप 10 लोगों की नाम लिस्ट भी जारी कर दी है। सफल उम्मीदवार अपना- अपना नाम लिस्ट में देख सकते है।