Input-SHAHBAZ
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में उमेश पाल शूटआउट कांड के बाद से अभी भी हत्याकांड के कई किरदारों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं चाहे वो गुड्डू मुस्लिम हो या फिर माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन इसके साथ ही पुलिस की टीम अतीक के भाई अशरफ के साले और पत्नी जैनब की तलाश में दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं। मालूम हो कि हत्याकांड के बाद से दोनों माफियाओं की पत्नी अंडरग्राउंड हैं और पुलिस लगातार उन लोगों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयासरत है लेकिन सफल नहीं हो पा रही है।
दुबई से लौटकर भारत आ चुका है सद्दाम
अशरफ का साला सद्दाम हत्याकांड के दिन ही दुबई भागने के पुलिस को इनपुट मिले थे अशरफ के साले सद्दाम पर आरोप है कि वह अशरफ का काम संभालता था, उमेश पाल शूटआउट के पहले बरेली जेल में अशरफ से मिलने गए शूटर्स की उसने मुलाकात कराई थी।
Read More: नशेबाजी के विवाद में दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या…
आखिर कहां गायब हो गई शाइस्ता
अतीक की पत्नी शाइस्ता को पुलिस की टीम लगातार खोजने में जुटी हुई है लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं पुलिस ने अतीक की पत्नी शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम भी रखा हुआ है बताया जा रहा है कि अतीक की पत्नी भी दिल्ली में छिपी हुई है। दिल्ली के शाहीनबाग इलाके में अतीक का फ्लैट है जहां उसके छिपे होने की आशंका जताई जा रही है जिसके बाद से पुलिस की टीमें दिल्ली में एक्टिव हैं साथ ही ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है कि शाइस्ता, सद्दाम और जैनब एक साथ ही दिल्ली में कही छिपी हो सकती है।
पुलिस पर उठ रहे सवालिया निशान
उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही कई आरोपी है जो पुलिस की पकड़ से दूर है पुलिस भले ही उनको पकड़ने का दम भरती हो लेकिन पुलिस अभी भी गुड्डु मुस्लिम जैसे खूंखार अपराधी को पकड़ने में असफल साबित हो रही है।