लखनऊ संवाददाता- MOHD KALEEM
उत्तर प्रदेश: परिवार में खुशी का माहौल लेकिन किसी को पता नहीं था की यह खुशी कितनी देर की है। छोटे भी बारात में शामिल होने के लिए परिवार के लोग पहुंचे थे।
शुक्रवार को हंसी खुशी के बीच बारात दुल्हन को लेकर घर पहुंची। सभी लोग थके हारे थे, आराम करते हो सो रहे थे, इसी बीच बड़े भाई ने फरसा से परिवार के लोगों की हत्या करना शुरू कर दी। इस हत्या के बीच बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी नई नवेली दुल्हन को भी मौत की नींद सुला दी। इसके बाद बड़े भाई खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
परिवार के पांच लोगों की हत्या…
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक सनसनीखेज मर्डर केस सामने आया है। यहां पर हत्यारे भाई ने परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी। इसके बाद खुद की भी जान ले ली। शुक्रवार को परिवार में खुशी का माहौल था, क्योंकि इस परिवार में शादी थी लेकिन अब वहां पर मातम पसर गया है। हत्या के पीछे का कारण क्या है ये बात किसी को नहीं पता है, लेकिन अभी तक इसे घरेलू विवाद बताया जा रहा है। सुनिए इस मामले पर क्या कुछ बोले मैनपुरी के पुलिस अधिकारी।
Read more: नशेबाजी के विवाद में दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या…
ग्रामीणों ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी जानकारी…
आपको बताते चलें की हत्यारे भाई ने नवविवाहिता समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। जैसे ही हत्याकांड के बारे में लोगों को पता चला, वहां के लोगों के बीच हड़कंप मच गया। हत्याकांड के मामले की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। बहरहाल इस घटना में अभी दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है।