उन्नाव जनपद के बदरका गांव में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 119वीं त्रिदिवसीय जयंती समारोह के मौके पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे जहां उन्होंने चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देश की आजादी में दिए उनके बलिदान और योगदान को याद किया।इस मौके पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा,”चंद्रशेखर आजाद जैसे महापुरुषों ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व अर्पण किया। उनकी जीवन गाथा आज भी युवाओं को प्रेरणा देती है।उन्होंने बदरका गांव को गौरवशाली धरती बताया।जहां चंद्रशेखर आजाद जैसे वीर स्वतंत्रता सेनानी ने जन्म लिया।
उन्नाव में मनाई गई शहीद चंद्रशेखर आजाद की 119वीं जयंती
शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती के मौके पर उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने भी उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि,चंद्रशेखर आजाद का जीवन राष्ट्र के प्रति त्याग और समर्पण की मिसाल है।आज की पीढ़ी को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए।चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम समारोह के आयोजक और ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश शुक्ला, उन्नाव के विधायक आशुतोष शुक्ला और अन्य स्थानीय नेता भी शामिल हुए जहां उन्होंने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला को प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, स्कूल के बच्चे और स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों के सदस्य उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और विचार गोष्ठी का आयोजन
आपको बता दें कि,उन्नाव में शहीद स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की याद में संस्कृतिक कार्यक्रम और विचार गोष्ठी का आयोजन त्रिदिवसीय समारोह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के तहत समारोह में बच्चों ने देशभक्ति गीत और नाटकों के माध्यम से आजाद के जीवन और संघर्ष को चित्रित किया।इसके अलावा विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने आजाद के विचारों और उनके योगदान पर चर्चा की।
Read More:Unnao: फंदे से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने पार्षद पर लगाया हत्या करने का आरोप
चंद्रशेखर आजाद के योगदान को सराहा
बदरका गांव के लोगों ने इस ऐतिहासिक अवसर को उत्सव की तरह मनाया। गांव के युवा और बच्चे चंद्रशेखर आजाद के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा लेते नजर आए।आयोजन स्थल पर प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें आजाद के जीवन से जुड़ी वस्तुएं और उनके योगदान को प्रदर्शित किया गया।इस जयंती समारोह ने न केवल शहीद चंद्रशेखर आजाद की स्मृतियों को जीवंत किया, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को उनकी प्रेरणा से जोड़ने का प्रयास किया।राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा,ऐसे आयोजन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान और उनके योगदान को याद करने का अवसर देते हैं।