संवाददाता-विमल स्वामी: गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन जोन में थाना कौशांबी पुलिस टीम के द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान भागने के दौरान हत्या के केस में वांछित अपराधी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई जिसमें बदमाश पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में घायल हो गया।चेकिंग अभियान के दौरान वैशाली की पुलिया के पास पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसको रुकने का इशारा करने पर उसने भागने की कोशिश की पुलिस को जब शक हुआ तो उसका पीछा किया इतने में बदमाश ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी जिसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में अभियुक्त के पैर में एक गोली लग गई।
Read More:Prayagraj महाकुंभ में भी दिखा सर्दी का प्रकोप पहाड़ी क्षेत्रों पर हो रही बर्फबारी से बढ़ा सर्दी का सितमRead More:

पुलिस की गिरफ्त में आया बदमाश
पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश ने अपना नाम नीरज पुत्र ब्रह्रा सिंह भोवापुर थाना कौशांबी जनपद गाजियाबाद बताया बदमाश की उम्र करीब 35 वर्ष है जो मूल रुप से बुलंदशहर का रहने वाला है।पुलिस को देखकर भागने के सवाल पर अभियुक्त ने बताया कि,31 दिसंबर 2024 को उसने सोनी जिसकी उम्र लगभग 02 वर्ष बताई उसकी हत्या कर दी थी उसी वारदात में इस्तेमाल किए गए चाकू को नष्ट करने के लिए वह जा रहा था जहां रास्त में पुलिस को देखकर वो घबरा गया इसलिए पुलिस से बचने की कोशिश में वहां से फरार होने की कोशिश में पुलिस के ऊपर गोली चला दी।
Read More:AmbedkarNagar: डीएम अविनाश सिंह ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण मिली खामियों को दूर करने का CMO को दिया आदेश
31 दिसंबर को सोनी नामक युवती की हत्या में था वांछित
अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि,जिस युवती की उसने साल के आखिरी दिन हत्या की उसका वह रिश्ते में चचेरा फूफा लगता है युवती की हत्या करने के सवाल में अभियुक्त ने बताया,सोनी जिसकी उम्र करीब 20 वर्ष है उसके ऊपर जबरदस्ती शादी करने का दबाव बना रही थी मेरी शादी को 13-14 साल हो गए नोएडा सेक्टर 68 में मैं कपड़े सिलने का काम करता हूं जहां सोनी भी मेरे साथ काम करती थी।इस दौरान उससे नजदीकी बढ़ने पर उसकी मर्जी से कई बार शारीरिक संबंध भी बने लेकिन कुछ दिनों पहले उसकी शादी फरीदाबाद में हो गई लेकिन उसको अपना पति पसंद नहीं था इसके बाद वह शादी करने का दबाव बनाने लगी।

Read More:Kaushambi के मंझनपुर तहसील में केवल कागजों पर दौड़ रही विकास की लहर Prime TV की ग्राउंड रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा।
आरोपी के पास से तमंचा और हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद
आरोपी नीरज ने पुलिस को बताया,मेरे मना करने पर वो आत्महत्या करने और मुझे जेल भिजवाने की धमकी देने लगी थी इसलिए 31 दिसंबर 2024 को उसको मिलने के लिए मैंने बुलाया जहां फिर वह मुझसे शादी करके कहीं भागकर रहने की बात कहने लगी जिस पर गुस्से में आकर मैंन उसके ऊपर ताबड़तोड़ चाकू से कई वार कर दिए।हत्या में इस्तेमाल किए चाकू को आज नष्ट करने जाते हुए पुलिस चेकिंग के दौरान मुझे पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया आरोपी के पास से पुलिस को 1 तमंचा,1 जिंदा कारतूस,1 खोखा और हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू पुलिस को बरामद हुआ है।आरोपी के खिलाफ थाना कौशांबी में 2 केस पंजीकृत है इसके अलावा उसके अन्य आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है।