मध्य प्रदेश के उज्जैन में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां देवास रोड स्थित पिपलोदा गांव में भारतीय जनता पार्टी के नेता और उनकी पत्नी की घर में घुसकर बदमाशों ने हत्या कर दी है.घटना की जानकारी नरवर थाने की पुलिस को दी गई जिसके बाद सूचना पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई।
Read More:Acharya Pramod Krishnam की Congress को सलाह,’बैसाखियों के दम पर नहीं जीती जा सकती बड़ी जंग’
उज्जैन में डबल मर्डर से सनसनी
उज्जैन में डबल मर्डर होने की चर्चा सुबह से चारों ओर फैल गई थी, जिसको लेकर अलग-अलग बातें भी कही जा रही थी.कोई कह रहा था कि,बीजेपी नेता और उनकी पत्नी को गोली मारी गई है तो कोई किसी अन्य तरीके से मर्डर होने की बात कह रहा था.इस बीच, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि,हत्याकांड धारदार हथियार से की गई है क्योंकि घटनास्थल पर फायरिंग होने के सबूत नहीं मिले हैं.लूट के बारे मे बताया गया है कि,अभी जांच चल रही है जांच के बाद ही इस बारे में आगे कुछ कहा जा सकेग।
Read More:सपा की कांग्रेस के साथ यूपी में फाइनल डील,11 सीटों पर Congress लड़ेगी UP में चुनाव
धारदार हथियार से की गई हत्या
पिपलोदा में रहने वाले पूर्व सरपंच और बीजेपी नेता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी मुन्नीबाई शुक्रवार रात घर में अकेले थे, तभी अचानक लूट की नीयत से कुछ लोग घर में घुसे और उन्होंने रामनिवास और उसकी पत्नी की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी.घटना की जानकारी आज सुबह जैसे ही नरवर थाना प्रभारी मुकेश जारदार को लगी तो उन्होंने तुरंत इस घटना से वरिष्ठ अधिकारियों का अवगत कराया.इसके बाद घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा और एफएसएल की टीम पहुंची।मृतक रामनिवास कुमावत के दो पुत्र हैं लेकिन दोनों गांव से बाहर रहते थे.वहीं पुलिस इस बात का भी पता लग रही है कि,इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले लोगों को इस बात की जानकारी थी कि,दंपति घर में अकेले रहते हैं, इसलिए वो आसानी से घर में घुस गए और दोनों को मौत के घाट उतार दिया।
Read More:केंद्र सरकार को CM Mamata का अल्टीमेटम…7 दिनों का दिया समय!
पूर्व सीएम ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल
वहीं अब इस ममाले में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ट्वीट कर कहा कि ‘उज्जैन में बीजेपी नेता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी की हत्या की खबर ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं.छिन्दवाड़ा और सिवनी में पुलिस कर्मियों की हत्या और रतलाम में थाने से टीआई की जीप चोरी होने के बाद अब मुख्यमंत्री के गृहक्षेत्र में बीजेपी नेता की हत्या होना प्रदेश के हालात बयान करते हैं.मैं मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करूंगा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सार्थक कदम उठाएं और अपराधियों को कड़ी सजा देकर मध्य प्रदेश को सबके लिये सुरक्षित प्रदेश बनाने की दिशा में काम करें।