देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज देहरादून ” आपदा कंट्रोल रूम ” पहुंचकर जायजा लिया। इसके साथ ही सीएम धामी ने सचिव आपदा प्रबंधन को निर्देश दिए कि लक्सर , खानपुर व प्रदेश अन्य स्थानों पर जहां कम बारिश के बावजूद भी जलभराव की संभावना आ रही है। वहां के लिए की ड्रेनेज की उचित व्यवस्था करें।
इसके साथ ही सभी जिलाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर प्रशासन को अलर्ट मोड़ पर रहने का निर्देश दिया है। सीएम ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए है कि किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए , लोगों को शीघ्र राहत मिलें इसके लिए पहले से पूरी तैयारी करके रखें।
Read more: लॉन्चिंग पोर्टल दिलाएगा सहारा निवेशकों को डूबा हुआ पैसा..
आपदा स्थल पर राहत सामग्री भेजी जाएः
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने आज देहरादून के आपदा कंट्रोल रुम पहुंचे। उत्तराखण्ड में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते वहां के लोगो का जीवन अस्त- वस्त है। राहत आपदा ने बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तैयारियां कर ली है। इसके साथ ही सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड़ मे रहने का निर्देश दिया है। सीएम धामी ने आपदा स्थल वालों स्थानो पर राहत साम्रगी भेजी जाए, और हर संभव मद्द की जाए।
भारी बारिश से नदियों मे उफानः
लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा , यमुना सहित प्रदेश की सभी नदियां उफान पर है। बारिश के कारण गंगा की सहायक अलकनंदा का जल स्तर बढ़ने के मद्देनजर जिले के श्रीनगर में जीवीके जलविद्युत परियोजना के बांध से करीब 3000 क्यूमैक्स अतिरिक्त पानी छोड़ा गया।
प्रदेश मे लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कई मार्ग बंद हो गए है। इसके आलावा उत्तरकाशी जिलों में पहाड़ गिरने से मलबें की चपेट में आकर सड़क से नीचे गिरे टैम्पू चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई है।