Sultanpur संवाददाता : Ashutosh Srivastava
Sultanpur : यूपी योगी सरकार शीत ऋतु में सड़क दुर्घटनाओं व उनसे होने वाली मृत्युदरों की संख्या में कमी लाने के उद्देश्य से आम जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक करने के लिए 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक ‘द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’ आयोजन किया गया,जहां आज कलेक्ट्रेट परिसर से यातायात सड़क सुरक्षा पखवाड़ा जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखा कर जिलाधिकारी ने किया रवाना।
Read more : Dog License In Lucknow: बिना लाइसेंस के कुत्ता पालना शहर में पड़ेगा महंगा, नगर निगम करेगा कार्यवाही
वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
दरअसल आपको बता दे कि द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता वाहन को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीएम ने बताया सड़क सुरक्षा पखवाड़ा जागरूकता अभियान 15 दिसंबर से 31दिसंबर तक चलेगा। जनता से अपील किया गया है, कि सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के नियमों का अनुपालन करें। वाहन चलाते समय नशा न करें,शीत बेल्ट का प्रयोग करें, तेज रफ्तार से वाहन न चलाए। जिससे मृत्युदर में कमी लाई जा सके। इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी, एडीएम, सीएमओ ने सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
टीआई समेत आरटीओ विभाग के कर्मचारी रहे मौजूद
यूपी योगी सरकार शीत ऋतु में सड़क दुर्घटनाओं व उनसे होने वाली मृत्युदरों की संख्या में कमी लाने के उद्देश्य से आम जनमानस को यातायात के नियमों एवं सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक करने के लिए 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक ‘द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’ आयोजन किया गया,जहां आज कलेक्ट्रेट परिसर से यातायात सड़क सुरक्षा पखवाड़ा जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखा कर जिलाधिकारी ने किया रवाना। अधिकारियों की माने तो उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना, एडीएम पंकज सिंह, आरटीओ नंदकुमार, टीआई समेत आरटीओ विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।