Bangalore Metro: IT हब कहे जाने वाले शहर बेंगलुरु से एक एक बड़ी खबर सामने आई हैं। जहां पर मेट्रो में एक महिला के साथ अश्लीलता हुई। लेकिन मेट्रो में सफर कर रहे यात्रियों में से एक भी यात्री महिला की मदद के लिए आगे नहीं आया। भीड़ में सरेआम महिला के साथ छेड़खानी के बाद घटना को अंजाम देने वाला शख्स अचानक से गायब हो गया।
read more: आज का राशिफल: 22-november-2023 , aaj-ka-rashifal- 22-11-2023
दोस्त ने Reddit पर लिखा
महिला के साथ हुई इस वारदात के बाद से सभी सफर कर रही महिलाओं के अंदर खौफ पैदा हो गया हैं। अब लोग मेट्रो में सफर करने से भी पीछे हट रही हैं। इस पूरी घटना के बारें में महिला के दोस्त ने बताते हुए Reddit पर पोस्ट शेयर किया और महिला के साथ हुई वारदात को अंजाम देने वाले शख्स पर कारवाई करने की मांग की हैं।
महिला बस से कॉलेज जाती
@proteincarbs के नाम से एक Reddit यूजर ने लिखा कि उसकी दोस्त कॉलेज जाने के लिए बस का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन सोमवार को उसने मेट्रो से सफर किया। महिला को दोस्त ने बताया कि सुबह 8.50 के करीब मैजेस्ट्रिक में मेट्रो में बहुत भीड़ थी। वहां बहुत धक्का- मुक्की हो रही थी।
महिला को बहुत असहज महसूस हुआ
जिसके बाद यूजर ने लिखा कि आगे महिला के दर्द को बयां करते हुए लिखा कि जिस महिला पर भीड़ प्रबंधन की जिम्मेदारी हैं उसने बड़ी संख्या में लोगों को ट्रेन के अंदर जाने दिया। उन्होंने लिखा,” थोड़ी देर बाद, मेरी दोस्त को बहुत असहज महसूस होने लगा। इसे जल्द ही एहसास हुआ कि लाल शर्ट में एक युवक उसको पीछे खड़ा हुआ हैं और वो उसे छू रहा हैं। उसके नाखून उसको चुभ रहे थे।
शख्स उसके पीछे ही खड़ा
साथ ही यूजर ने लिखा “इसे शुरुआत में तो एहसास नहीं हुआ कि आखिर ये क्या हो रहा हैं, लेकिन जब उसने मुड़कर पीछे देखा तो एक शख्स उसके पीछे ही खड़ा था। फिर महिला ने मदद की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने भी उसकी एक ना सुनी। भीड़ में युवक ने मौके का फायदा उठाया और मौके से फरार हो गया।
मामले में शिकायात कैसे करें
महिला के साथ हुई अश्लीलता के बारे में उसके दोस्त ने Reddit पर शेयर किया। पीड़िता के दोस्त ने पूरी घटना के बारें में बताते हुए कगहा कि ” क्या मुझे कोई मुझे ये बता सकता हैं कि इस मामले में शिकायात कैसे करनी हैं ? क्या मेट्रो के अंदर या स्टेशन पर कोई सीसीटीवी कैमरे हैं? मैं फुटेज कहां से देख सकता हूं ? कृपया मेरी मदद करें।
स्टेशन प्रबंधक से संपर्क करें
फिर इसके बाद एक यूजर ने लिखा कि “मैं इस मेट्रो में काम करता हूं। यदि आप शिकायत दर्ज कराते हैं तो कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि मेट्रो पूरी तरह से सीसीटीवी निगरानी में है और @cpronammametro को टैग करके शिकायत ट्वीट करें। इसके बाद किसी को भी इसका सामना करना पड़े तो स्टेशन प्रबंधक से संपर्क करें, वे मदद करेंगे।”
read more: जनपद के स्थापना दिवस कार्यक्रम का मुख्य विकास अधिकारी ने किया शुभारंभ
CPRO से शिकायत करे
एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, “सीसीटीवी उपलब्ध है, लेकिन आपको बहुत आसानी से नहीं मिलेगा। आप सीपीआरओ ( मुख्य जनसंपर्क अधिकारी) से शिकायत करें। कई यूजर्स ने इस पहल के लिए सराहा भी और कहा कि दूसरों की लड़ाई जिस तरह से आप लड़ रहे हैं वह बेहतर है।