Input-Mayuri
अमेरिकी स्कूल: बाइडेन प्रशासन को अमेरिकी स्कूलों में हिंदी पढ़ाने का प्रस्ताव मिला है…अब अमेरिकी स्कूलों में भी हिन्दी भाषा में पढ़ाई शुरू हो सकती है. इसे लेकर राष्ट्रपति बाइडेन को प्रस्ताव सौंपा गया है….इसके लिए डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़े एशिया सोसाइटी और इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट के प्रतिनिधियों ने इसकी पहल की है. इसके तहत 816 करोड़ रुपये के फंड से लगभग 1000 स्कूलों में हिन्दी विषय की पढ़ाई शुरू करने का प्रस्ताव दिया गया है….
और माना जा रहा इस प्रस्ताव को मंज़ूरी मिल जाएगी….क्योंकि बाइडेन प्रशासन का रुख भारत के लिए सकारात्मक है…..इसके साथ ही अमेरिका में बड़ी संख्या में भारतवंशी मतदाता हैं….. ऐसे में हिन्दी की पढ़ाई शुरू करने से आगामी राष्ट्रपति चुनाव में भी डेमोक्रेटिक पार्टी को बहुत अच्छा फायदा मिल सकता है….
वहीं प्रस्ताव में तर्क दिया गया है कि अमेरिकी स्कूलों में हिंदी पढ़ाना कई कारणों से फायदेमंद होगा…..सबसे पहले, इससे छात्रों को वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए तैयार करने में मदद मिलेगी…. क्योंकि हिंदी दुनिया में चौथी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा हिन्दी ही है…. दूसरा यह संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत जो दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है… इस बीच सांस्कृतिक समझ और प्रशंसा को बढ़ावा देगा…..तीसरा इससे हिंदी भाषा और संस्कृति को संरक्षित करने में मदद मिलेगी.. जो वैश्वीकरण से बढ़ते खतरों का सामना कर रही है.
Read More: एलन मस्क ने दी Twitter लिमिट की अपडेट…
हाई स्कूल में होती है हिन्दी की पढ़ाई
अमेरिका में हाई स्कूल के स्तर पर हिन्दी कोर्स संचालित किए जा रहे हैं….लेकिन इनकी पढ़ाई बेसिक स्तर पर होती है….साथ ही हाई स्कूल स्तर पर होने के कारण बच्चे इसे आसानी से सीख नहीं पाते हैं. ऐसे में प्राथमिक कक्षाओं से भी हिंदी की पढ़ाई कराने से स्टूडेंट्स को फायदा होगा।
इन इन देशों में पढ़ाई जाती है हिंदी
हिंदी भाषा को पहले से ही वैश्विक स्तर पर काफी पहचान मिली है….वर्तमान में यह कई देशों में पढ़ाई जा रही है… इनमें मॉरिशस, फिजी, जापान, इटली, नेपाल, दक्षिण अफ़्रीका, फिनलैंड समेत कई ऐसे देश शामिल हैं. इसके अलावा हाल ही में ब्रिटेन ने भी इसी शैक्षणिक सत्र से 1500 स्कूलों में हिन्दी भाषा की पढ़ाई शुरू करने का फ़ैसला किया है।