Sanjay Singh Bail: संजय सिंह को सुप्रीमकोर्ट ने जमानत दे दी थी। वहीं आज AAP नेता संजय सिंह तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा हो गए है।वहीं जेल से बाहर आकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया है। इस दौरान उन्होनें तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद कहा कि- “जश्न मनाने का वक्त नहीं आया है, संघर्ष का वक्त है। हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं अरविंद केजरीवाल, सत्येन्द्र जैन और मनीष सिसौदिया को सलाखों के पीछे रखा जा रहा है। मुझे विश्वास है कि जेल के ताले टूटेंगे और वे बाहर आएंगे।”
अरविंद केजरीवाल को भी जल्द रिहा किया जाएगा”
इस दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा-” संजय सिंह जल्द ही जेल से रिहा होंगे। हमें उम्मीद है कि अरविंद केजरीवाल को भी जल्द रिहा किया जाएगा। पार्टी में निराशा नहीं बल्कि आंदोलन की भावना है। यह क्रांति तब तक जारी रहेगी जब तक केजरीवाल और मनीष सिसोदिया रिहा नहीं हो जाते।”
Read more :राम नवमी पर अयोध्या न आने की अपील, इस वजह से बढ़ी ट्रस्ट की चिंता…
“संजय सिंह की पत्नी ने भरा 2 लाख का बॉन्ड”
दरअसल संजय सिंह 6 महीने बाद आज तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा हुए है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (2 अप्रैल) को उन्हें दिल्ली शराब नीति केस में जमानत दी थी। कोर्ट के फैसले आने के बाद अब संजय सिंह राजनीतिक गतिविधियों में भी हिस्सा ले सकेंगे।इतना ही नहीं कोर्ट ने 2 लाख रुपए के जमानती बॉन्ड और इतने ही अमाउंट की सिक्योरिटी पर जमानत दे दी। संजय सिंह की पत्नी ने 2 लाख का बॉन्ड भरा। वहींराउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (आप) से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह पर जमानत की शर्तें तय कीं। इस दौरान जमानत की शर्तें में है कि वे दिल्ली आबकारी नीति मामले में अपनी भूमिका के बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकेंगे।