- प्राण प्रतिष्ठा समारोह निमंत्रण पर सियासत तेज
Ayodhya News : देश भर के हजारों प्रतिष्ठित सम्मानित हस्तियों को 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया जा रहा है लेकिन अब तक दिवंगत शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के परिवार के किसी सदस्य को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है.जबकि जिस वक्त 1992 में अयोध्या में बाबरी मस्जिद के ढांचे को गिराया गया था उस वक्त बाबरी मस्जिद गिराने के लिए शिवसैनिकों को जिम्मेदार ठहराया गया था तब बाला साहेब ठाकरे ने कहा था अगर बाबरी मस्जिद ढांचे को शिवसैनिकों ने गिराया है तो मुझे उन पर गर्व है।
Read more : दालचीनी का पानी सेहत के लिए कितना लाभदायक ?
संजय राउत ने बीजेपी को बताया भगोड़ा
इस बीच उद्धव ठाकरे के परिवार के किसी भी सदस्य को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण नहीं मिलने पर महाराष्ट्र में सियासत शुरू हो गई है.शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने कहा है कि,जो पूछ रहे हैं राम मंदिर के लिए शिवसेना का क्या योगदान है मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि आंदोलन के समय बाबरी मस्जिद हमारे सामने टूटी थी.जो आज खुद को योद्धा समझते हैं वो तो वहां से डरकर भाग गए थे वहां पर शिवसेना के लोग डटे थे.ये भगोड़े हमसे क्या पूछेंगे योगदान?हिंदुत्व के मैदान के भगोड़े हमसे न सवाल पूछें।
Read more : बाल-बाल बचे शार्दुल ठाकुर दो बार सिर पर लगी गेंद फिर भी डटे रहे…
‘राम मंदिर निर्माण में ठाकरे गुट का क्या योगदान?’
दरअसल,बीजेपी नेता गिरीश महाजन ने पहले ये सवाल किया था कि,राम मंदिर निर्माण में ठाकरे गुट का क्या योगदान है.राम मंदिर निर्माण के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयार वीवीआईपी लिस्ट में उनका नाम नहीं है इसलिए उन्हें समारोह के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है.समारोह का निमंत्रण करीब साढ़े 8 हजार लोगों को दिया गया है लेकिन देश की जनता को पता है कि,राम मंदिर निर्माण में उद्धव ठाकरे का कोई योगदान नहीं है…..
बीजेपी नेता के इसी सवाल पर शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत का जवाब सामने आया है जिसमें उन्होंने बाला साहेब ठाकरे और शिवसेना कार्यकर्ताओं की राम मंदिर आंदोलन में भूमिका के बारे में बताते हुए कहा कि,उद्धव ठाकरे को राम मंदिर जाने के लिए निमंत्रण देने की आवश्यकता नहीं है हम बीजेपी से पहले अयोध्या में हैं…विश्व हिंदू परिषद के दिवंगत प्रमुख अशोक सिंघल मुंबई में मातोश्री में बैठकें करते थे उस वक्त बीजेपी वहां थी भी नहीं।
Read more : रामलला के दरबार में लगेगा अष्टधातु से बना 21 क्विंटल का घंटा, इसी माह एटा से पहुंचेगा अयोध्या
वहीं संजय राउत के राम मंदिर को लेकर दिए इस बयान पर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में जवाब देते हुए कहा कि,उद्धव पागल हो गए हैं वे कुछ भी अनाप-शनाप बोलते हैं…राम मंदिर का निर्माण किसने किया ये देश की जनता को पता है,सत्ता गंवाने के बाद उद्धव ठाकरे पगला गए हैं।