Puri Rath Yatra: ‘हर साल आषाढ़ मास की द्वितीया तिथि को निकलने वाली जगन्नाथ रथ (Jagannath Rath Yatra) यात्रा इस बार 7 जुलाई 2024 को रविवार के दिन शुरू हो गई। वहीं इसमें सम्मिलित होकर भक्तगण अपनी श्रद्धा और भक्ति को व्यक्त करते हैं और भगवान के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त करते हैं।
इस बीच जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान प्रभु बलभद्र के रथ के पास भगदड़ मच गई जिसमें एक श्रद्धालु की मौत हो गई है। वहीं सैकड़ों श्रद्धालु इस भगदड़ में घायल बताए जा रहे हैं। सभी को इलाज के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि करीब 400 श्रद्धालु इस हादसे में घायल बताए जा रहे हैं।
Read more :Kanwar Yatra पर उठे सवाल: BJP सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने सरकार की करी खिंचाई
करीब 400 लोग घायल
सूत्रों के मुताबिक सामने भगवान जगन्नाथ के रथ को चलाया जा रहा था उसी वक्त भक्त आपस में खींच तान करने लगे और इसकी वजह से भगदड़ जैसे हालत बन गए। फिलहाल घायल श्रद्धालुओं का इलाज किया जा रहा है।वहीं इस रथयात्रा में शामिल होने के लिए इस साल भी देश-दुनिया के लाखों लोग पहुंचे हुए थे। जहां तीनों रथों के आस-पास भारी संख्या में श्रद्धालु रथ खींचने की होड़ में जुट गए। देर शाम प्रभु जगन्नाथ जी के नंदीघोष रथ को खींचा जा रहा था। इसी दौरान भगदड़ मच गई और करीब 400 लोग घायल हो गए।
वहीं बताया जा रहा है कि बलभद्र जी के रथ के नीचे आने से एक श्रद्धालु की दम घुटने से मौत हो गई।जिसके बाद आनन-फानन में घायल श्रद्धालुओं को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। फिलहाल सामने आई जानकारी के मुताबिक 50 से ज्यादा श्रद्धालुओं को इलाज के बाद हॉस्पिटल से फ्री कर दिया गया है। जिस श्रद्धालु की दम घुटने की वजह से मौत हुई है वह ओडिशा के बाहर का बताया जा रहा है।
Read more :Mahua Moitra की बढ़ी मुश्किलें!अभद्र टिप्पणी के आरोप में FIR दर्ज
पुलिस का भगदड़ से इनकार
इस दैरान पुरी के एसपी पिनाक मिश्रा ने कहा कि वह घटना की वजह बनने वाली परिस्थितियों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की अभूतपूर्व भीड़ थी, जो रथ खींचने के लिए बेचैन थे। यह भगदड़ नहीं थी। डॉक्टर ने बताया कि 300 से ज्यादा भक्तों को अस्पताल लाया गया। इनमें से लगभग सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी स्थिति की निगरानी के लिए पुरी जिला मुख्यालय अस्पताल पहुंचे है।
राष्ट्रपत भी रविवार को रथ यात्रा में हुई थी शामिल
वहीं इस यात्रा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी रविवार को रथ यात्रा में शामिल हुईं थीं। उन्होंने रथों को प्रणाम किया और देवताओं का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने देवी सुभद्रा का रथ भी खींचा। वार्षिक प्रवास में ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास, सीएम मोहन माझी और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने भी भाग लिया।