Jawaharlal Nehru University: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। इसकी वजह स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज में चुनाव समिति के सदस्यों के चयन को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हुई।इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट तक हुई है, बता दें कि ABVP और वामपंथी छात्र संगठनों (Left Student Organizations) के बीच हुई हाथापाई में कुछ छात्र घायल भी हुए हैं, वहीं इस घटना के बाद विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि घायल छात्रों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है।
Read more ; बच्चों के मामूली विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष,आधा दर्जन लोग घायल
“हिंसा के लिए ABVP को जिम्मेदार ठहराया’
आपको बता दें की जेएनयू में मारपीट की घटना को एक वीडियो भी वायरल हो रहा है , जिसमें साफ देखा जा रहा है कि एक शख्स छात्रों को डंडे से पीटता दिख रहा है, तो दूसरा शख्स छात्रों पर साइकिल फेंकता नजर आ रहा है, लेफ्ट संगठन DSF (Democratic Students Federation ) और AISA (All India Students Association) ने जारी बयान में जेएनयू कैंपस में हिंसा के लिए कथित तौर पर ABVP को जिम्मेदार ठहराया है।
Read more ; यूपी बोर्ड 12वीं के दो पेपर लीक!, मामले की हो रही है जांच
जो स्टूडेंट्स मारपीट कर रहें है उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए
वहीं ये घटना तब हुआ जब जेएनयू कैंपस के अंदर चुनाव की इलेक्शन कमिटी के मेंबर चुनने के लिए जनरल बॉडी मीटिंग चल रही थी। जिसके बाद किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई। फिर लेफ्ट और एबीवीपी के कार्यकर्ता आपस में लड़ाई और मारपीट करने लगे। दोनों और से एकदूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए गए हैं। लेफ्ट संगठनों का आरोप है कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने स्टूडेंट्स के साथ मारपीट की है। वहीं एबीवीपी वालों का भी लेफ्ट पर यही आरोप है। इसे लेकर जो वीडियो जारी हुए हैं उसमें लोग एक दूसरे को मारते पीटते दिखाई दे रहे हैं। आइसा ने वाइस चांसलर से दखल की मांग की है। आइसा की मांग है कि जो स्टूडेंट्स मारपीट करते वीडियो में नजर आ रहे हैं उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
Read more ; होली से पहले झटका ,LPG Cylinder हुआ महंगा,इतने बढ़े दाम
दिल्ली पुलिस का बयान जारी
जेएनयू के दो छात्र गुटों में मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस का बयान भी सामने आया है , जिसमें पुलिस ने कहा है कि -“दोनों तरफ से शिकायत मिली है, अभी जो शिकायत मिली है, उसकी जांच थाना पुलिस की टीम कर रही है, दिल्ली पुलिस को अभी तक तीन घायलों के मामले में एमएलसी मुहैया कराई गई है।