UPnews : मेरठ ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित पूर्व इलाही बख्श में बच्चों में हुई मामूली कहांसुनी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आग गए और दोनों पक्षों में पथराव के साथ साथ लाठी डंडे और धारदार हथियार चल गए, जिसके चलते क्षेत्र में अफरातफरी और भगदड़ मच गई, मारपीट और पथराव के दौरान दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है वहीं दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
Read more :WFI में एक बार फिर महासंग्राम! Bajrang Punia ने नेशनल ट्रायल में उतरने से किया इंकार
खेल के दौरान बच्चों में हुई कहांसुनी

जानकारी के अनुसार पूर्व इलाही बख्श में खेल के दौरान बच्चों में हुई कहांसुनी ने उस समय उग्र रूप ले लिया जब बच्चों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए अपने परिवार वालों को जानकारी दी। इसी के चलते शहजाद पुत्र हनीफ ने अपने तीन-चार अन्य साथियों के साथ मिलकर पड़ोसी औरंगजेब पुत्र शहाबुद्दीन के मकान पर धावा बोल दिया। आरोप है कि शहजाद और उसके साथियों ने पड़ोसी औरंगजेब के घर में घुसकर मंडल महिलाओं के साथ मारपीट कर दी, जानकारी पाकर औरंगजेब अपने घर पहुंचा मामले की घटना की जानकारी मिलने पर औरंगजेब अपने भाई जीशान और दानिश के साथ शहजाद के घर विरोध जताने पहुंच गए।
Read more :Assam में सीट शेयरिंग को लेकर बनी बात,11 पर BJP,3 पर NDA के सहयोगी दल लड़ेंगे चुनाव
दोनों पक्षों की तलाश में छापेमारी शुरू

वहीं तभी शहजाद पक्ष से हाशिम उसका भाई तस्लीम वह बहुत से अन्य लोग हाथों में लाठी डंडे और धारदार हथियार लेकर निकल आए इस दौरान दोनों पक्षों में कहांसुनी होने लगी और मारपीट के साथ-साथ पथराव हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों में लाठी डंडे और धारदार हथियार चलने लगे इसके चलते क्षेत्र में अफरातफरी मच गई लोग अपनी दुकानों के शटर गिरकर दौड़ लगाने लगे, मारपीट और पथराव के दौरान शहजाद पक्ष से हाशिम और तस्लीम वही औरंगजेब पक्ष से जीशान और दानिश गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। और दोनों पक्षों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी।
Read more :आज का राशिफल: 01-March-2024 , aaj-ka-rashifal- 01-03-2024
सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही
वही दोनों पक्षों ने ब्रह्मपुरी थाने पहुंचकर एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। थाना पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है।