RPSC RAS Admit Card 2023 OUT: राजस्थान लोक सेवा आयोग, राजस्थान प्रशासनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा (RAS Pre Exam 2023) की तैयारियां शुरु हो गई है। RAS की प्रारंभिक परीक्षा आज रविवार यानी 1 अक्टूबर 2023 को स को प्रारंभ हो रही है। इस बार 6 लाख 97 हजार 51 अभ्यर्थीयों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 46 जिलों में 2158 परीक्षा केंद्र से एग्जाम बनाए गए है।
अकेले जोधपुर जिले में 100 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जहां करीब 30,000 से ज्यादा अभ्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए सभी जिलों के डीएम ने तैयारियां कर ली है। आरपीएससी आरएएस एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 3 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए थे। RPSC RAS Admit Card 2023 आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर 28 सितंबर 2023 को जारी कर दिए है।
10 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में नही मिलेगा प्रवेश
बता दें कि RPS, RAS परीक्षा 2023 रविवार 1 अक्टूबर 2023 को राजस्थान के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रही है। प्री- परीक्षा सुबह 11 बजे से 2 बजे तक पहली पाली में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को 10 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को अपना ऑरिजनल आईडी प्रूफ,जैसे आधार, पैन कार्ड, वोटर कार्ड , पासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेंस, रंगीन फोटो और एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर जाना होगा। इसके बिना उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत राज्य में 905 पदों पर भर्ती की जायेगी। जिसमें से राज्य सेवा के लिए 424 पद तथा अधीनस्थ सेवाओं के लिए 481 पद पर भर्ती होनी है।
Read more: पेट्रोल पंप के सेल्समैन की डिग्गी से ठप्पेबाजों ने सवा दो लाख रुपये किए पार…
उम्मीदवारो की होगी वीडियोग्राफी
RPS, RAS परीक्षा 2023 रविवार 1 अक्टूबर 2023 को राजस्थान के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने जा रही है। राजस्थान सरकार की दिशानिर्देश के अनुसार, इस साल हर परीक्षा केंद्रों पर पेपर और पहुंचने वाले अभ्यर्थियों की वीडियोग्राफी होगी। प्रत्येक परीक्षा स्थलों पर 2 वीडियोग्राफर बारीकी से वीडियोग्राफी करेंगे।
इतना ही नहीं, मेटल डिटेक्टर से जांच के पश्चात ही उम्मीदवारो को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा प्रत्येक 6 परीक्षा केंद्रों पर एक सतर्कता दल का गठन किया गया है। जो लगातार हर केंद्र पर जाकर व्यवस्थाओं को चेक करता रहेगा। अगर कोई सेंटर में पहले से कंप्यूटर, लैपटॉप व संचार उपकरण लगे हैं तो उसकी भी जांच होगी। परीक्षा समन्वयक द्वारा केंद्राधीक्षक लॉटरी सिस्टम से नियुक्त किया जाएगा।
read more: 12 जिलों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प करेगी योगी सरकार
दो चरणों मे होगी परीक्षा
राजस्थान लोक सेवा आयोग, राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा दो चरणों में होगी। पहले चरण में प्री- पारंभिक परीक्षा 1 अक्टूबर 2023 को आयोजित हो रही है। प्री- परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण मौखिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मौखिक परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारो को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। यह भर्ती राज्य सिविल सेवा और अधीनस्थ सेवाओं के तहत राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के माध्यम से भरी जाने वाली 905 रिक्तियों के लिए की जा रही है।