कुशीनगर संवाददाता- ज्ञानेश्वर बरनवाल
कुशीनगर नेशनल डाक्टर डे एवम् रोटरी सत्रारंभ के प्रथम दिवस के अवसर पर कसया स्थित होटल रेडियंस पैराडाइज में रोटरी क्लब कुशीनगर के द्वारा 51 जरूरतमंद छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों से छात्राओं को चिन्हित किया गया था। उन सभी छात्राओं को साइकिल और सर्टिफिकेट प्रदान गया। जिससे बेटियां को प्रोत्साहन मिल सके और आगे भविष्य में कुछ कर गुजरने का जज्बा कायम रहे।
छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं…
मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष किरन जायसवाल और रोटरी संरक्षक राकेश जायसवाल ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया और बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ को चरितार्थ करता रोटरी क्लब के इस आयोजन के लिए सभी रोटेरियन को धन्यवाद दिया।
नेशनल डॉक्टर्स डे पर भी अपनी विचार रखे…
इस अवसर पर रोटरी के अध्यक्ष वाहिद अली ने बताया कि हमारा उद्देश्य जरुरतमंद अध्यनरत छात्राओं को चिन्हित कर साइकिल वितरण करना है, ताकि हौसला अफजाई हो सके और इस संसाधन का प्रयोग कर अपने भविष्य को सही दिशा दें सकें ।
वहीं नेशनल डॉक्टर्स डे पर भी अपनी विचार रखी गई जिसमें , आईएमए अध्यक्ष डॉ जीपी राय, सचिव डॉ वाईके मद्धेशिया, डॉ विवेक सिंह, डॉ अशोक सिंह, डॉ सीपी गुप्ता , डॉ पवन खरवार, डॉ एम एच खान, ,डॉ अब्दुल समद को पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सचिव राजीव जायसवाल ने बताया कि अक्सर गांव में किसी कार्यक्रम या ऐसे किसी प्रयोजन में जाना हुआ तो प्रतिभाशाली छात्राओं के लिए कुछ बेहतर और उपयोगी करने कि इच्छा होती रही ये भावना रही कि बेटियों के लिए कुछ करने कि जरुरत है ताकि बेटियां किसी अनूकूल परिस्थितियों का शिकार ना हो, परिस्थितियां प्रतिभा में बांधा ना बन पाए बल्कि गांव कि जो प्रतिभाएं हैं वो एक उदाहरण बन कर समाज में उभरे और क्षेत्र का नाम रौशन करें। इसी सोच के साथ हमने क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्राओं को साइकिल वितरण करने का मन बनाया और रोटरी सत्र के प्रथम दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Read more: सांसद ने भैसहा सदर में किया हाट बाजार व पुस्तकालय तथा महाराणा प्रताप मिनी स्टेडियम का किया उद्घाटन…
साइकिल वितरण कार्यक्रम का संपन्न…
रोटरी क्लब के सह संरक्षक डॉ एम एच खान ने बताया कि छात्राओं को चिन्हित कर साइकिल वितरण कार्यक्रम का संपन्न किया गया। कार्यक्रम में एयरपोर्ट अथॉरिटी के सिविल निदेशक अमर सिंह नगरपालिका अधिशासी अधिकारी प्रेमचंद गुप्ता,संरक्षक राकेश जायसवाल वृद्धा आश्रम से रागनी सिंह रज्जू, सह-संरक्षक डॉ एमएच खान, अध्यक्ष वाहिद अली, सचिव राजीव जायसवाल ‘लक्ष्य’, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष साहिल अहमद,
उपाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, संयुक्त सचिव अखिलेश शर्मा , संयुक्त कोषाध्यक्ष सदरे आलम, निदेशक अंकित गर्ग, निदेशक अमित श्रीवास्तव, रक्तदान संयोजक विजय कृष्ण द्विवेदी, अंजली खरवार, पूर्व अध्यक्ष अनिल जायसवाल, अरूण कुमार वर्मा, डॉ सुनील सिंह, शैलेंद्र त्रिपाठी सोनू, डॉ पवन खरवार, गौरव मद्धेशिया, फैयाज खान, महेंद्र तिवारी मोनू, इम्तियाज आलम, विशाल शर्मा, अश्वनी जायसवाल, महीप राव, जगदम्बा सिंह, कुन्नू जायसवाल, दिनेश तिवारी भोजपुरिया शिक्षक भगवंत सिंह, हरेन्द्र चौरसिया, मुजीबुल्लाह राही एवं आदिल खान सभी लोग मौजूद रहे।