Aligarh News: चोरी के शक में युवक को पीट-पीटकर मार डाला, शहर में तनाव लगे पलायन के पोस्टर 18 जून की देर रात अलीगढ़ के गांधी पार्क थाना क्षेत्र के मामू भांजा इलाके में कपड़ा व्यापारी मुकेश चंद्र मित्तल के घर में चोरी के शक में एक 35 वर्षीय युवक फरीद उर्फ औरंगजेब की कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Read more: UP विधानसभा उपचुनाव के बदले समीकरण, जियाउर्रहमान बर्क ने दिया इस्तीफा
दूसरे समुदाय के युवक की पिटाई

दूसरे समुदाय के युवक की पिटाई के बाद उसकी मौत से इलाके में तनाव बढ़ गया है। मृतक के परिवार और मोहल्ले के लोगों ने घटना के बाद हंगामा करना शुरू कर दिया। सपा (SP)-बसपा (BSP) नेता भी उनके समर्थन में मौके पर पहुंच गए।
Read more: दिल्ली आबकारी नीति घोटाला: केजरीवाल और चौहान की न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक बढ़ी
व्यापारी पक्ष से छह लोगों की गिरफ्तारी
पुलिस ने पिटाई के वीडियो के आधार पर कपड़ा व्यापारी पक्ष से छह लोगों को हिरासत में ले लिया है। गिरफ्तारी से व्यापारियों काफी आक्रोश फैल गया है। यही नहीं उन्होंने बाजार बंद कर हंगामा और नारेबाजी भी की। शहर में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है। व्यापारी परिवार पर हत्या का मुकदमा और गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा सहित अन्य लोग लामबंद हो गए। मामू भांजा और रेलवे रोड के बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन किया। पुलिस और प्रशासन दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
Read more: ‘सिकंदर’ में Salman Khan का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, फैंस के बीच बढ़ा उत्साह
यह थी घटना

मामू भांजा मोहल्ला रंगरेजान निवासी मुकेश चंद्र मित्तल की घर के नीचे ही दुकान है। मित्तल अपने परिवार के साथ ऊपरी मंजिल पर रहते हैं, जिसका रास्ता दुकान के बराबर में झीने से है। जहाँ दरवाजा भी लगा है। मंगलवार को साप्ताहिक बंदी के चलते दुकान बंद थी और मुकेश व परिवार के सदस्य घर पर ही थे। रात में मुकेश के बेटे रोहित से उसका दोस्त राहुल मिलने के लिए आया था। जिस वजह से दरवाजा खुला था। उस वक्त एक युवक झीने से ऊपर चढ़ता दिखा। राहुल भागकर नीचे गया। इसी बीच डर के मारे युवक नीचे दरवाजे पर आ गिरा। इससे उसको काफी चोट आई। शोर मचाने पर रोहित व अन्य लोग भी आ गए। इसके बाद चोरी के शक में लोगों ने युवक की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी।
Read more: UP विधानसभा उपचुनाव के बदले समीकरण, जियाउर्रहमान बर्क ने दिया इस्तीफा
पलायन के पोस्टर और वायरल वीडियो

घटना स्थल के पास राधा मोहन मंदिर के समीप कई घरों पर पलायन के पोस्टर देखे गए, जिनका वीडियो वायरल हो रहा है। पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर सात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चार आरोपियों को रात में और दो को सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है।
Read more: शरवरी वाघ की ‘मुंज्या’ ने Box Office पर मचाया धमाल, 12 दिनों में पार किए 60 करोड़
पुलिस अधीक्षक का बयान
पुलिस अधीक्षक नगर मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच से यह सामने आया है कि मृतक की घर में चोरी के शक में पिटाई की गई थी। घटना का संज्ञान लेते हुए धारा 302 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल, शहर में शांति है और कोई धरना प्रदर्शन नहीं हो रहा है। पुलिस मौके पर पूरी नजर बनाए हुए है।