Paytm Crises: पिछले कई दिनों से पेटीएम काफी चर्चा में है. Paytm Payments Bank पर चल हे संकटों के बीच केंद्रीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास का बयान सामने आया है. गवर्नर शक्तिकांत दास के बयान के बाद से स्टॉक में एक बार फिर से बहुत बड़ी गिरावट देखी गई है. दरअसल, पेटीएम पर हो रही जांच के बीच पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर सेंट्रल बैंक की कार्रवाई को लेकर सवाल पूछा गया था.
read more: बेतरतीब सड़कों के खिलाफ किसानों ने विरोध प्रदर्शन में छत पर टांगा हेलीकॉप्टर
क्या बोले RBI गवर्नर
आपको बता दे कि पेटीएम के शेयर में 10 फीसदी की गिरावट के बाद लोअर सर्किट लग गया है. दिन में 528 रुपये के हाई से स्टॉक 15.40 फीसदी तक नीचे लुढ़क चुका है. मॉनिटरी पॉलिसी के बाद हुए प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आरबीआई गवर्नर से पेटीएम पेमेंट बैंक को लेकर सवाल पूछा गया था. सवाल के जवाब में आरबीआई ने कहा कि पेटीएम पेमेंट बैंक के खिलाफ ये सुपवाइजरी एक्शन है. उन्होंने कहा कि RBI हर रेग्यूलेटेड NTT को अनुपालन पूरा करने के लिए पर्याप्त समय देती है. कई बार ज्यादा भी समय दिया जाता है. उन्होंने कहा कि हम जिम्मेदार रेग्यूलेटर हैं अगर नियमों का अनुपालन हो रहा होता तो भला हम ऐसी कार्रवाई क्यों करते?
क्या था पूरा मामला..
बताते चले कि आर्थिक अपराधों की जांच करने वाली ऐजेंसी ED ने One 97 Communications के खिलाफ ये जांच शुरू की है कि पेटीएम के ब्रांड के तहत चलने वाली कंपनियां क्या फॉरेन एक्सचेंज नियमों के उल्लंघन में शामिल थीं या नहीं. उससे पहले हफ्ते भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग आदि में 29 फरवरी, 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया था. पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) के खिलाफ RBI ने यह कदम व्यापक प्रणाली ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटरों की अनुपालन सत्यापन रिपोर्ट के बाद उठाया था.
read more: ‘मेरा उनसे पुराना रिश्ता है’ लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात के बाद बोले CM Nitish Kumar