Bhopal Rape Case: देश में इन दिनों कई ऐसे मामले सामने आ रहे जिनमें किशोरियों और महिलाओं को हैवानियत का शिकार बनाया जा रहा है. ताजा मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है. जहां पर एक निजी स्कूल के हॉस्टल में 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है. इस बात का खुलासा बच्ची की मां ने किया है. पुलिस ने मां की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है.
Read More: सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा ने दाखिल किया नामांकन,दो सेटों में भरा अपना पर्चा
मां ने पुलिस को कुछ आरोपियों के नाम बताए

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि, मां ने पुलिस को कुछ आरोपियो के नाम भी बताए हैं. लेकिन, पुलिस का कहना है कि फिलहाल आरोपियों का पता नहीं चला है. दूसरी ओर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मामले में एसआईटी गठित करके जांच के आदेश दिए हैं.बता दे कि, मिसरोद के एसीपी रजनीश कश्यप की अध्यक्षता में एसआईटी काम करेगी. थाना प्रभारी मिसरोद और मिसरोद एसआई श्वेता शर्मा एसआईटी के सदस्य होंगे.
बलात्कार को लेकर मिसरोद थाना प्रभारी क्या बोले ?
आपको बता दे कि, भोपाल के हाईप्रोफाइल स्कूल ज्ञानगंगा में बच्ची के साथ कथित बलात्कार को लेकर मिसरोद थाना प्रभारी मनीष राज सिंह ने कहा है कि इस मामले में गायनोलॉजी मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा. इस मेडिकल के बाद ही रेप की पुष्टि होगी. मासूम बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट अभी नहीं आई है. मेडिकल से जुड़े विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है. मामले में 164 का बयान आज दर्ज किया जाएगा. इस मामले में स्कूल से जब्त सीसीटीवी की भी जांच की जाएगी. तीन-चार दिन का पूरा सीडीआर है. उसे एक-एक मिनट देखा जा रहा है.
Read More: ‘शिवराज सिंह चौहान को चुनाव जिताकर दिल्ली भेजना’चुनावी सभा में बोले सीएम मोहन यादव
बच्ची के मां ने लगाए आरोपी पर गंभीर आरोप

उन्होंने कहा कि अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. सबूत जुटाने के बाद ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी. सिंह ने कहा कि बच्ची की मां ने गंभीर आरोप लगाए थे. उनके आरोप के आधार पर एफआईआर दर्ज की थी. यह घटना एफआईआर करवाने से 5 दिन पहले की बताई जा रही है. मामले में तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. जांच के बाद नामजद एफआईआर दर्ज की जाएगी.
इस मामले पर क्या बोले जीतू पटवारी ?

इस मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि अभी 10 साल की बच्ची के साथ भाजपा नेताओं ने झाबुआ के जोबट में रेप किया. मैं उसके परिवार से मिलकर आया. मुझ पर आपकी सरकार ने एफआईआर कर दी कि मैं क्यों मिलकर आया. भोपाल में 8 साल की बच्ची के साथ रेप हुआ है. क्या आप जागोगे. प्रदेशवासियों देखो जिन बेटियों के साथ रेप होता है उनके परिवार वालों से मिलने पर यह एफआईआर करते हैं. यह अहंकार की पराकाष्ठा नहीं है तो क्या है. जिसके साथ अत्याचार हुआ है उससे मिलने भी नहीं देंगे और अत्याचार करने वालों को बचाएंगे. यह व्यवहार सरकार का है.
Read More: हनुमान मंदिर के सहायक पुजारी की पीट-पीट कर हत्या,आक्रोश बढ़ने पर छावनी में तब्दील हुआ जिला