Popularity of Prime Minister Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता देश समेत पूरी दुनिया में तेजी के साथ बढ़ती जा रही है.सोशल मीडिया से लेकर मीडिया की सुर्खियों तक पीएम मोदी द्वारा देश के लिए लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र होता है.देश में इन दिनों जब चुनावी माहौल है ऐसे में जेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी के सीईओ जेमी डिमन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों की तारीफ की है.उन्होंने कहा कि,मोदी भारत में अविश्वसनीय काम कर रहे हैं।
Read more : Congress दफ्तर के बाहर Robert Vadra के समर्थन में लगे पोस्टर,अमेठी से चुनाव लड़ने की अटकलों को मिली हवा
अमेरिका में हुई PM मोदी की तारीफ

इकोनॉमिक क्लब ऑफ न्यूयॉर्क द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि,मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान की रिफॉर्म्स किए हैं और भारत में अविश्वसनीय इंफ्रास्ट्रक्चर और एजुकेशन सिस्टम है.जेमी डिमन ने कहा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमाम चुनौतियों का डटकर सामना कर रहे हैं.अमेरिका में भी ऐसे नेता की जरुरत है जो चुनौतियों का डटकर सामना कर सके।जेमी डिमन ने भारत में डिजिटलाइजेशन का जिक्र करते हुए कहा,पीएम मोदी ने अपने प्रयासों से भारत में 400 मिलियन लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है और भारत में आज 700 मिलियन लोगों का बैंक अकाउंट है जिनके खाते में सीधे उनका पेमेंट ट्रांसफर हो रहा है।
Read more : इन शहरों में लू की चेतावनी,जानें दिल्ली समेत देश के मौसम का हाल..
‘अमेरिका में भी PM मोदी जैसे नेता की जरुरत’

जेमी डिमन ने बातों-बातों में इस बात की ओर भी इशारा कर दिया कि,भारत में तीसरी बार पीएम मोदी सत्ता में लौटने वाले हैं और कहा कि,पीएम मोदी भारत में पिछले कुछ सालों में व्यापक परिवर्तन लाए हैं.उनके शासनकाल में भारत ने अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं साथ ही कठिन परिस्थितियों में भी देश को उबारने के साथ पीएम मोदी ने उसे और मजबूती के साथ विश्व स्तर पर एक ऊंचे मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया है।
Read more : यूपी के इन जिलों में 2 दिनों तक रहेगा DRY DAY,बंद मिलेंगी सभी शराब की दुकानें…
भारत के डिजिटलाइजेशन की भी तारीफ की

इकोनॉमिक क्लब ऑफ न्यूयॉर्क के आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अमेरिका में भी अब ऐसे ही कई सारे बदलाव की आवश्यकता नजर आ रही है.जेमी डिमन ने कहा,अमेरिका को भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेता की जरूरत है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के विकास के लिए तमाम ऐसे कार्य किए हैं उन्होंने भाष्टाचार पर लगाम लगाई है इससे वहां आम लोगो का जीवन आसान हो गया है.भारत के डिजिटलाइजेशन का भी लोगों को बहुत लाभ मिला है।