Ayodhya Ram Mandir Update news : Ayodhya में राम मंदिर का काम बहुत तेजी से चल रहा हैं, इस बिच रामलला के भक्तों की खुशी का ठिकाना नहीं हैं। भगवान राम के विराजमान होने का समय नजदीक आ गया हैं, इसके साथ राम भक्तों के सैकड़ों वर्षों का सपना अब साकार हो रहा हैं। वहीं कई दशकों की प्रतीक्षा के बाद 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर में रामलला विराजेंगे , वहीं इस प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण पत्र भेजा जाना शुरू हो गया है , और 15 जनवरी 2023 से मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा शुरू हो जाएगी। इसके साथ प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में भव्य मंदिर में रामलला विराजमान होंगे।
Read more : प्रेमी जोड़े ने मंदिर में रचाई शादी, हिन्दू रीति-रिवाज के बंधन में बंधे जोड़े
Read more : Betting app को लेकर CM Bhupesh ने PM मोदी से की ये मांग
निमंत्रण पत्र की पहली तस्वीर आई सामने
बता दें कि Ayodhya के चारो तरफ एक अलग ही चमक देखने को मिल रहा है, और लोगों के मन में उमंग, ह्रदय में उल्लास, छाया हुआ है, क्योंकि भगवान राम दुबारा से अयोध्या में विराजमान हो रहे है, जिसे देखने के लिए लोगों के मन में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है, इस बीच निमंत्रण पत्र की पहली तस्वीर सामने आई है।
Read more : हरदोई थाने में तहरीर देने गए दो पक्ष, जमकर हुई मारपीट
जानें क्या है पत्र में लिखा..
वहीं इस निमंत्रण पत्र के लिफाफे पर बहुत ही प्यार सा संदेश लिखा गया है – (प्राण प्रतिष्ठा समारोह ) वहीं इसके अंदर एक और भी पत्र है, जिसमें लिखा है- (आपको विदित ही है कि लंबे संघर्ष के पश्चात श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण कार्य प्रगति पर है, पौष, शुक्ल द्वादशी, विक्रम संवत 2080, सोमवार, 22 जनवरी 2024, गर्भगृह में रामलला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, हमारी प्रबल इच्छा है कि आप इस पुनीत अवसर पर अयोध्या में उपस्थित रहकर प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने और महान ऐतिहासिक दिन की गरिमा बढ़ाएं। )
Read more : दूसरे दिन भी नहीं कम हुई Animal की रफ्तार, Non-Holiday पर की सबसे ज्यादा कमाई
एक संत को मिला पहला निमंत्रण पत्र
वहीं इस निमंत्रण पत्र के संबंध में ट्रस्ट के एक अधिकारी ने बताया कि (22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होनी है, इसके साथ देश भर में 6000 लोगों को निमंत्रण भेजना है, ऐसे में यह बड़ा काम है। जिसके बाद निमंत्रण पत्र पाने वाल एक संत का भी बयान सामने आया है उसने कहा है ( आज भगवान राम की बहुत बड़ी कृपा हुई हमारे ऊपर कि हमको डाक के द्वारा पहला निमंत्रण कार्ड मिला है)
सिंधिया और CM योगी ने Airpot का किया visit..
Jyotiraditya Scindia और UP के CM योगी आदित्यनाथ ने रामलाला के विरजमान होने से पहले आज मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का Visit किया है। वहीं एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और जल्द ही उड़ानें शुरू होने की संभावना है
वहीं इस Airpot के लेकर इसके निदेशक ने कहा कि (एयरपोर्ट पर रनवे और पार्किंग बे तैयार हो गया है, बिल्डिंग का काम चल रहा है, जल्द ही लाइसेंस मिलने के साथ उड़ानें शुरू हो जाएगी।