Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले चुनाव आयोग ने राज्यसभा की कुछ सीटों के लिए चुनाव का ऐलान कर दिया है.अलग-अलग राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव कराने का ऐलान आज चुनाव आयोग की तरफ से किया गया है.15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होगा.चुनाव आयोग ने बताया कि,इन 56 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल अप्रैल 2024 में खत्म होना है. इन सीटों पर 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा.नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है।
Read more : परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में क्या बोले पीएम मोदी, जानिए 10 बड़ी बातें?
UP की 10 राज्यसभा सीटों पर होगा चुनाव
चुनाव आयोग ने बताया कि,50 सदस्य दो अप्रैल को सेवानिवृत्त होंगे, जबकि 6 सदस्य 3 अप्रैल को सेवानिवृत्त होंगे. राज्यसभा की इन खाली सीटों में राजस्थान की 3 सीटें शामिल हैं. इन तीनों सीटों के सदस्यों का कार्यकाल तीन अप्रैल को समाप्त हो रहा है.इसी तरह से, उत्तरप्रदेश की 10 और उत्तराखंड की 1 राज्यसभा सीट पर चुनाव होगा।
Read more : नीतीश-NDA की पहली कैबिनेट बैठक,बजट सत्र की बदली तारीख..
56 सीटों के लिए कराया जाएगा मतदान
15 राज्यों की 56 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव 27 फरवरी को होगा.चुनाव आयोग ने सोमवार को यह जानकारी दी. ये सभी सीटें अप्रैल में खाली हो रही हैं, जिसके लिए ईसी ने अधिसूचना जारी की है. आयोग ने बताया कि 15 राज्यों में अप्रैल माह में राज्यसभा की 56 सीटें खाली हो रही हैं. राज्यसभा की खाली हो रही इन सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होगा. राज्यसभा सीटों के लिए यह चुनाव ऐसे समय में हो रहे हैं, जबकि अगले कुछ ही महीनों में देश में लोकसभा के चुनाव होने हैं।
Read more : Nitish Kumar के पाला बदलने पर Congress की तीखी प्रतिक्रिया,गिरगिट से की नीतीश की तुलना
उत्तर प्रदेश की 9 राज्यसभा सीटें BJP के पास
उत्तर प्रदेश से एक सीट समाजवादी पार्टी की जया बच्चन के पास है और 9 बीजेपी के पास है.भाजपा के जिन सांसदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है,उनमें अशोक वाजपेई, अनिल जैन, अनिल अग्रवाल, कांता कर्दम, सकलदीप राजभर, जीवीएल नरसिम्हा राव, हरनाथ सिंह यादव और विजयपाल तोमर शामिल हैं. दूसरी ओर, उत्तराखंड से अनिल बलूनी का कार्यकाल पूरा हो रहा है।
चुनाव आयोग के मुताबिक, जिन राज्यों से सदस्य सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उनमें आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और राजस्थान शामिल हैं।चुनाव आयोग की ओर से 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव कराने का ऐलान ऐसे वक्त किया गया है जब सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं ऐसे में अभी 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव कराना काफी अहम माना जा रहा है।