Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार में मनसे प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) के एक बयान ने राज्य की सियासत में हंगामा पैदा कर दिया है।महाराष्ट्र (Maharashtra) नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने अमरावती में एक चुनावी रैली के दौरान मस्जिदों से वोट को लेकर फतवे जारी करने पर अपनी नाराजगी दिखाई है राज ठाकरे ने दावा किया कि,नई सरकार में हिस्सेदारी मिलने पर एक भी मस्जिद पर लाउडस्पीकर देखने को नहीं मिलेगा।
राज ठाकरे ने मुसलमानों को लेकर दी चेतावनी
राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने अपने भाषण में सीधा हमला उद्धव ठाकरे के ऊपर बोला और कहा कि,उद्धव ठाकरे जब महाराष्ट्र के सीएम थे तो सारे मस्जिदों के ऊपर से लाउडस्पीकर मैंने हटवाए थे जिसके बाद हमारे लोगों पर ही 17 हजार केस दर्ज हुए अब अगर मेरे हाथ में सत्ता आई तो कल एक भी मस्जिद पर स्पीकर लगा नहीं दिखेगा।
मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने की दी चेतावनी
राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने मुसलमानों को चेतावनी देते हुए कहा,लोकसभा चुनाव में भी हमने देखा था मस्जिदों से मुसलमान फतवा निकाल रहे थे अभी भी वो देख रहे हैं मुसलमान फतवा निकालने लगे हैं किसी ने मुझे एक क्लिप भेजा था यहां स्क्रीन लगा होता तो मैं आपको दिखाता कैसे वीडियो में एक मौलाना ने फतवा निकाला है मुसलमान कहने लगे हैं कि,कांग्रेस,एनसीपी और शिवसेना (Uddhav Thackeray) गुट को वोट दीजिए।राज ठाकरे ने आगे कहा,मौलाना कह रहे हैं कि सभी मिलकर एक होकर वोट दीजिए इस तरह का फतवा निकाला जा रहा है लोकसभा चुनाव में भी हमने देखा था कि,वह एक साथ जाते थे और हम बिखर गए।
राज ठाकरे के बयान पर मचा सियासी हंगामा
मनसे प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) के इस बयान से अब सियासी बवाल खड़ा हो गया है एक तरफ जहां भाजपा नेताओं ने उनके इस बयान को अपना समर्थन दिया है तो वहीं विपक्षी दलों ने आपत्ति जताई है।बीजेपी नेता नीतेश राणे ने कहा,यह उनके मुसलमानों के अब्बा का पाकिस्तान नहीं है वे यहां दिन में 5 बार लाउडस्पीकर नहीं बजा सकते हैं मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर अवैध और हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ हैं।नीतेश राणे ने कहा,राज ठाकरे ही नहीं यह बात हर हिंदू कह रहा है मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर दिन में 5 बार बजाए जाते हैं ये उनके अब्बा का पाकिस्तान नहीं है।
बीजेपी नेता नीतेश राणे ने दिया अपना समर्थन
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra assembly elections) में नेताओं की ओर से प्रचार के साथ ही एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है जिसके चलते राज ठाकरे (Raj Thackeray) के मुसलमानों को लेकर दिए बयान पर नीतेश राणे ने कहा,महाराष्ट्र में धार्मिक सद्भावना तभी आ सकती है जब हिंदुओं पर लागू होने वाले कानून मुस्लिमों पर समान रुप से लागू हो हिंदुओं को नवरात्रि या गणेश चतुर्थी जैसे त्योहारों के दौरान रात 10 बजे के बाद संगीत नहीं बजाने दिया जाता यह नियम मस्जिदों पर भी लागू होना चाहिए इसलिए राज ठाकरे जो कह रहे सही कह रहे हैं।