Bihar: बिहार में मानसून की बारिश ने भले ही लोगों को गर्मी से राहत दे दी है..लेकिन बारिश जानलेवा साबित होती जा रही है. बारिश ने लोगों की जान लेनी शुरू कर दी है. शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई. भागलपुर में चार, बेगूसराय और जहानाबाद में तीन-तीन, मधेपुरा और सहरसा में दो-दो, और काराकाट, वैशाली, तथा छपरा में एक-एक व्यक्ति की जान गई है. हालांकि, आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) ने अब तक केवल 8 लोगों की मौत की पुष्टि की है.
Read More: राहुल गांधी की लोको पायलटों से मुलाकात पर रेलवे का बयान…कहा,बाहर से लाए गए थे लोको पायलट….
आपदा प्रबंधन विभाग ने जनता से की अपील
बताते चले कि आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) ने जनता से अपील की है कि भारी वर्षा और आकाशीय बिजली की संभावना को देखते हुए लोग खेतों और सड़कों पर ना रहें. उन्हें किसी पक्के मकान में रहने की सलाह दी गई है. विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है.
मौसम विभाग ने किया अलर्ट
आपको बता दे कि उत्तर बिहार के कई जिलों में भारी वर्षा को लेकर मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अलर्ट जारी किया है. आसमान में अभी भी काले बादल छाए हुए हैं और बिजली चमकने और वज्रपात की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और कहा है कि बारिश के दौरान घरों से कम निकलें और पक्के घरों में रहें.
Read More: Tamilnadu बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष की दिनदहाड़े हत्या,बसपा सुप्रीमो मायावती और आकाश आनंद ने जताया दु:ख
आकाशीय बिजली का कहर लोगों की जान ले रहा
वज्रपात होने की स्थिति में खिड़कियां और दरवाजे बंद रखने की सलाह दी गई है. खुले हुए खिड़की, दरवाजे या मेटल के पाइप इत्यादि के पास खड़े नहीं रहने की चेतावनी भी दी गई है. मानसून की बारिश ने लोगों को जानलेवा गर्मी से राहत तो दी है, लेकिन दूसरी तरफ आकाशीय बिजली का कहर लोगों की जान ले रहा है.
मानसून बना लोगों के लिए आफत
बिहार में मानसून अब लोगों के लिए आफत बन गया है. जहां एक महीने पहले भीषण गर्मी लोगों की जान ले रही थी, वहीं अब बारिश और आकाशीय बिजली ने लोगों की जान लेनी शुरू कर दी है. सुरक्षा के लिए सरकारी निर्देशों का पालन करना अत्यंत महत्वपूर्ण है ताकि इस आपदा से बचा जा सके.
Read More: लव अफेयर्स में लड़के ही क्यों गिरफ्तार?उत्तराखंड HC का बड़ा सवाल