संवाददाता- राजवर्धन सिंह
Azamgarh:भारत को शुरू से ही एक कृषि प्रधान देश माना जाता है, जहां की 80 प्रतिशत से अधिक आबादी आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में बसी हुई है। हालांकि, आज भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच विकास की खाई बहुत गहरी है। केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा हर साल लाखों-करोड़ों रुपये गांवों में विकास के लिए खर्च किए जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद देश के कई हिस्सों में ऐसे गांवों की कमी नहीं है, जहां ग्रामीण जीवन की बुनियादी सुविधाओं की घातक कमी है।

वहीं केंद्र और राज्य सरकारें हर साल ग्रामीण विकास के नाम पर लाखों करोड़ों रुपये खर्च करती हैं। कई योजनाओं जैसे ‘प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना’, ‘महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना’, ‘स्वच्छ भारत मिशन’, और ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ जैसी योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना है। इन योजनाओं के तहत, कई गांवों में सड़कें बनाई गई हैं, घरों का निर्माण किया गया है, और स्वच्छता पर ध्यान दिया गया है।लेकिन इन प्रयासों के बावजूद, जब हम जमीनी स्तर पर देखे तो यह तस्वीर पूरी तरह से उज्जवल नहीं दिखाई देती है। कई गांवों में योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं हो पाता है या फिर भ्रष्टाचार और प्रबंधन की खामियों के कारण योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पाता है।
ग्राउंड जीरो पर सच जानने उतरी प्राइम टीवी टीम

आपको बता दें कि गांवों में अब जल्द पंचायत चुनाव होने वाले हैं इस बीच जनता के मन में 5 साल का गांव में कराए गए विकास कार्यों को जानना उनका अधिकार है जिसको लेकर प्राइम टीवी के संवाददाता लगातार विकास कार्यों की सच्चाई जानने के लिए इन दिनों रियल्टी चेक कर जिम्मेदार अधिकारियों और पंचायत सदस्यों से सवाल-जवाब कर रहे हैं।इसी कड़ी में आजमगढ़ के ग्राम सभा छतौना आछेपुर विधानसभा अतरौलिया मैं आज प्राइम tvग्राउंड रिपोर्टर पंचायती राज ग्राम प्रधान के 2800 आबादी क्षेत्र के कार्यों का जायजा लेने पहुंचे जहां हमारे संवाददाता राजवर्धन सिंह ने ग्राम प्रधान के साथ ही अन्य ग्रामीणों से भी बातचीत की।
आजमगढ़ के ग्राम सभा छतौना आछेपुर में हुए विकास

आजमगढ़ के ग्राम सभा छतौना आछेपुर में विकास कार्यों की कमी एक बड़ा मुद्दा है। बता दें कि प्राइम टीवी के संवाददाता ने जब वहां के ग्रामीणों से जायजा लिया तो वहां के ग्रामीणों में संतोष और खुशी का माहौल दिखा। इसके अलावा प्रधान के कार्यों पर चर्चा करते हुए ग्राम सभा के नागरिकों ने भी उनकी उपलब्धियों को सराहा। साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान जी के नेतृत्व में गांव के विकास में काफी सुधार हुआ है, खासकर शिक्षा, साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में।
कई महत्वपूर्ण विकास हुए
ग्राम प्रधान भीष्म नारायण सिंह (तनु) के कार्यकाल में गांव में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य हुए हैं, जिनसे ग्रामीणों में संतोष और खुशी का माहौल है। प्रधान के कार्यों पर चर्चा करते हुए ग्राम सभा के नागरिकों ने भी उनकी उपलब्धियों को सराहा। प्रधान जी के नेतृत्व में गांव के विकास में काफी सुधार हुआ है, खासकर शिक्षा, साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में।
Read more:Prayagraj में ब्रिज टॉवर गिरने से पांच मजदूर घायल, एक का पैर कटा, तीन की हालत गंभीर
ग्राम सभा की आम जनता का समर्थन
ग्रामीणों ने आगे बताया कि – ग्राम प्रधान भीष्म नारायण सिंह (तनु) ने अपने तीन साल के कार्यकाल में कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया है, जो सीधे तौर पर गांव के विकास से जुड़ी हुई हैं। ग्राम सभा के कुछ नागरिकों से बातचीत में यह बात सामने आई कि लोग प्रधान के कार्य से संतुष्ट हैं और उन्होंने उनकी कई योजनाओं की सराहना की। विशेषकर शौचालय निर्माण, विकलांग आवास योजना, सड़कें, नालियां और पंचायत भवन का विकास गांव में बुनियादी सुविधाओं को सुधारने में सहायक साबित हुआ है।

इसे देख कर ये पता चलता है कि प्रधान के कार्य से अभी तक लोगों ने अपना जो पक्ष रखा वह प्रधान के कार्य से संतुष्ट दिखाई दे रहे हैं व सारे 3 साल की कार्यकाल में अभी तक प्रधान द्वारा गांव के विकास के लिए ग्राम सभा की आम जनता संतुष्ट दिखाई दे रही है सभी ने सराहा ग्राम प्रधान अच्छा कार्य कर रहे हैं प्रधान जी का कहना है कि शिक्षा व साफ-सफाई को लेकर हमारी प्राथमिकता रहेगी व पंचायत भवन विद्यालय में cctvकैमरे भी लगे हैं,ताकि यहां आने वाले नागरिकों और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।