Bihar News: बिहार के पूर्णिया में फर्नीचर व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को कोर्ट ने आज जमानत दे दी है। जमानत मिलने के बाद पप्पू यादव ने न्यायालय के प्रति आभारव्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। उन्होंने आगे कहा कि यह एक सोची समझी साजिश के तहत उन्हें बदनाम करने के लिए यह मामला दर्ज किया गया है।
Read more: राजनाथ सिंह ने फिर संभाला रक्षा मंत्रालय, आगामी लक्ष्यों के बारे में बताई ये बातें
व्यवसायी ने लगाए गंभीर आरोप
बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और उनके सहयोगी बीएसएनएल (BSNL) के एसडीओ अमित यादव पर फर्नीचर व्यवसायी राजा कुमार ने रंगदारी मांगने और जान से मरने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। इस आरोप को लेकर पूर्णिया मुफस्सिल थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पूर्णिया के एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि फर्नीचर व्यवसायी राजा कुमार द्वारा सांसद पप्पू यादव और उनके सहयोगी अमित यादव पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है। मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 93/24 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
Read more: SC का बड़ा फैसला, 23 को होगी फिर से परीक्षा, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कह दी बड़ी बात…
व्यवसायी ने लगाए ये आरोप
थाने में दर्ज रिपोर्ट में फर्नीचर व्यवसायी राजा कुमार ने आरोप लगाया है कि सांसद पप्पू यादव और उनके सहयोगी अमित यादव ने उनसे चार बार रंगदारी की मांग की। इसमें साल 2021, उसके बाद साल 2023, फिर 2024 के अप्रैल माह में और 4 जून 2024 को वोटिंग के दिन भी अमित यादव ने रंगदारी की मांग की है। यही नहीं व्यवसायी ने आरोप लगाया कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है।
फर्नीचर व्यवसायी राजा कुमार ने आगे बताया कि पप्पू यादव ने खुद 2021 में फोन कर उनसे 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी थी। फिर 2023 में दुर्गा पूजा के समय उन्होंने 15 लाख रुपये की रंगदारी और दो सोफा की मांग की थी। इसके बाद 2024 में उनके सहयोगी अमित यादव ने अप्रैल में 25 लाख रुपए रंगदारी की मांग की। जिस दिन वोटिंग होनी थी उस रात अमित यादव ने फोन कर एक करोड़ रुपया रंगदारी देने या 5 साल के लिए पूर्णिया छोड़ देने की धमकी दी थी।
व्यवसायी के आरोपों के बाद प्रशासन द्वारा उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई थी।
Read more: ‘शादी के डायरेक्टर करण और जौहर’ के नाम से बनी फिल्म से नाराज ये डायरेक्टर पहुंचा बॉम्बे हाईकोर्ट
साजिश का आरोप
सांसद पप्पू यादव ने इस बात पर सफाई पेश करते हुए कहा कि कुछ लोग राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहे हैं और उनके बढ़ते राजनीतिक भविष्य को देखकर इस तरह का प्रयास किया गया है, जो कभी सफल नहीं होगा।
Must watch: