Rajasthan Budget 2025: राजस्थान में भजनलाल शर्मा की सरकार ने बुधवार को विधानसभा में बजट पेश किया सरकार की ओर से बजट 2025 वित्त मंत्री दिया कुमारी ने पेश किया जिसमें उन्होंने किसानों,युवाओं और महिलाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं।वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट में पीएम किसान सम्मान निधि को किसानों के लिए 9 हजार रुपये किए जाने का ऐलान किया है साथ ही गेहूं की एमएसपी के ऊपर प्रति क्विटंल बोनस राशि को बढ़ाकर 150 रुपये की दर से उपलब्ध कराने की घोषणा की है।
राजस्थान सरकार का बजट 2025 में बड़ा ऐलान

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट में मंदिरों के उन्नयन के लिए 101 करोड़ रुपये का प्रावधान किया साथ ही मंदिरों में भोग की राशि 3000 रुपये प्रतिमाह और पुजारियों को 7500 रुपये प्रतिमाह मानदेय देने का ऐलान किया है।वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान की जनता को बजट में 150 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की है इस योजना को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जोड़ा जाएगा।मुफ्त बिजली के लाभार्थियों के घरों में सोलर प्लेट लगाए जाएंगे जिन लाभार्थी के घर में उपयुक्त जगह नहीं उन्हें सामुदायिक सोलर प्लांट लगाकर इसका लाभ दिया जाएगा।
9 एक्सप्रेस-वे,150 यूनिट फ्री बिजली समेत कई बड़े ऐलान

राजस्थान सरकार में वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए।वित्त मंत्री ने 150 यूनिट फ्री बिजली,9 नए एक्सप्रेस-वे,1.25 लाख सरकारी नौकरियों समेत अन्य ऐलान किए वित्त मंत्री ने बुजुर्ग,विधवा और दिव्यांगजनों के लिए मासिक पेंशन को बढ़ाकर 1250 रुपये करने का ऐलान किया है।बजट में वित्त मंत्री ने गौशाला व नंदीशाला में खर्च को 15 प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है फसलों की सुरक्षा के लिए 75 हजार किसानों को सरकार ने अनुदान देने का ऐलान किया है बजट में प्रधानमंत्री धन धान्य योजना के तहत 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
1 लाख से अधिक सरकारी पदों पर नौकरी की घोषणा

बजट में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करीब 1600 बसावटों को डामर सड़कों से कनेक्ट किया जाएगा साथ ही 5 हजार से अधिक ग्रामीण कस्बों में सीमेंट कंक्रीट से अटल प्रगति पथ का निर्माण होगा 250 गांवों में 500 करोड़ रुपये की लागत से अगले साल तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।बजट में 1 लाख से अधिक पदों पर सरकारी नौकरी की घोषणा की राज्य सरकार आदिवासी धार्मिक स्थल का विकास करेगी इसके लिए बजट में प्रावधान किया गया है साथ गोविंद देव कला महोत्सव का आयोजन होगा ग्रामीण टूरिज्म के लिए सरकार ने 20 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया है।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए राजस्थान सरकार धार्मिक यात्रा का आयोजन करेगी जिनमें 50 हजार यात्रियों को ट्रेन और 6 हजार लोगों को हवाई जहाज से धार्मिक यात्रा की व्यवस्था की है।
Read More: Milind Rege death: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज मिलिंद रेगे का निधन, BCCI ने व्यक्त किया शोक