Gurpreet Gogi Death: पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट से आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की शुक्रवार देर रात गोली लगने से मौत हो गई।आप विधायक को गोली लगने की सूचना पर उन्हें गंभीर हालत में डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टर आप विधायक की जान नहीं बचा सके और देर रात उनकी मौत हो गई।परिजनों ने बताया कि,गुरप्रीत बस्सी गोगी एक समारोह में हिस्सा लेकरघर पहुंचे थे और अपने कमरे में खाना खा रहे थे इसी दौरान उनके कमरे से गोली चलने की आवाज आई जिस पर पत्नी सुखचैन कोर गोगी उनके कमरे में पहुंची जहां गोली लगने के बाद लहूलुहान स्थिति में गुरप्रीत गोगी पड़े थे जिसके बाद उन्हें तुरंत लुधियाना के डीएमसी अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उनकी मौत हो गई।
Read more : Pilibhit मुठभेड़ में ढेर खालिस्तानी आतंकियों के मददगार की तलाश? पुलिस और NIA टीम ने की छापेमारी
पंजाब में आप विधायक की गोली लगने से मौत

बताया जा रहा है कि,आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी को सिर में गोली लगी है।शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक रिवाल्वर साफ करते समय ट्रिगर दब जाने के कारण यह हादसा हुआ जब आप विधायक अपने कमरे में रिवाल्वर साफ कर रहे थे तभी अचानक ट्रिगर दब जाने से फायरिंग हुई जिसमें एक गोली आप विधायक को लग गई और उनकी मौत हो गई।हालांकि पुलिस की ओर से अब तक गोली लगने की वजह स्पष्ट नहीं की गई है।
मौत के कारण जानने में जुटी पुलिस

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस इस मामले की कई एंगल से जांच कर रही है।पुलिस इस ओर भी ध्यान देने की कोशिश कर रही है कि,आप विधायक के सिर में किसी ने गोली मारी है या फिर उन्होंने आत्महत्या की है।आप विधायक की मौत की खबर पर लुधियाना पुलिस कमीश्नर भी अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण बताने की बात कही।
2022 विधानसभा चुनाव में जीते थे चुनाव
आपको बता दें कि,गुरप्रीत बस्सी गोगी पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे।पार्टी ने उन्हें लुधियाना पश्चिम के हलका से उम्मीदवार बनाया था जहां उन्होंने चुनाव में जीत दर्ज की।इससे पहले आप विधायक 23 साल तक कांग्रेस पार्टी मे रहें कांग्रेस में रहते हुए वह जिला प्रधान और 3 बार के पार्षद भी रह चुके हैं।पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में गुरप्रीत बस्सी गोगी को लुधियाना पश्चिम से 40 हजार वोट हासिल हुए थे।