Loksabha Election 2024:2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले सभी राजनैतिक दलों की ओर से एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है.यूपी में इंडिया गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेस कर इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए चंदा लेने को लेकर भाजपा पर निशाना साधा हैं.जिसमें उन्होने चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी पर कहा कि,जनता की महंगाई और भ्रष्टाचार से जेब ढीली हो रही है और इलेक्टोरल बॉन्ड से भाजपा के खजाने भर रहे हैं.सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि,भाजपा ने बोला था न खाऊंगा न खाने दूंगा लेकिन ये नहीं कहा था कि,डकारुंगा नहीं.अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों की समस्याओं का समाधान तभी होगा जब केंद्र से भाजपा जैसी खाऊ पार्टी हटेगी।
Read More:खत्म हुआ लोकसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार!शनिवार को चुनाव आयोग करेगा मतदान की तारीख का ऐलान
“भाजपा को जनता उखाड़ फेंकेगी”
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बताया,”बीजेपी विपक्षी नेताओं को बदनाम करने के लिए और परेशान करने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल करती है.भाजपा अपने लिए चुनावी बॉन्ड लेने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल करते हैं,इस बार जनता भाजपा को उखाड़ फेंकेगी।
Read More:मुख्य चुनाव आयुक्त Rajiv Kumar की मौजूदगी में दो नए चुनाव आयुक्तों ने संभाला अपना कार्यभार
इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर बीजेपी पर कसा तंज
इलेक्टोरल बॉन्ड द्वारा चंदा लेने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा,इलेक्टोरल बॉन्ड को कहा जाता है कि,चंदा है लेकिन भाजपा सरकार में ये वसूली है.भाजपा सरकार PDA के हक का आरक्षण मारने के लिए सरकारी नौकरी खत्म कर रही है और प्राइवेट वालों का सारा प्रॉफिट इलेक्टोरल बांड के माध्यम से हज़म कर जा रही है।
Read More:रामभक्तों के लिए खुशखबरी,3 दिन तक लगातार 24 घंटे रामलला के होंगे दर्शन
PDA की प्रताड़ना की भाजपाई गारंटी है-अखिलेश यादव
अपने प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा कि,इलेक्टोरल बॉन्ड जनता के शोषण की,युवाओं के भविष्य को मारने की, आम जनता के दुख-दर्द और दमन की 90 प्रतिशत जनसंख्या वाले PDA के प्रताड़ना की भाजपाई गारंटी है।अखिलेश यादव ने कहा,वैक्सीन के लिए कंपनी से 500 करोड़ रुपए लिए गए इसीलिए जबरदस्ती हमें और आपको वैक्सीन लगवाई जा रही थी….एजेंसियां विपक्ष को परेशान, बदनाम करने के लिए और खुद के लिए इलेक्टोरल बॉन्ड लेने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं.चुनाव से पहले ये बातें आई हैं तो जनता इस बार भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंकेगी।