- अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के ठीक एक महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचेंगे वाराणसी के सांसद
- 14316.07 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं की देंगे सौगात
- काशी से सत्ता के शीर्ष पर पहुंचे प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से 2024 लोकसभा चुनाव का करेंगे शंखनाद
- 23 फरवरी की सुबह स्वतंत्रता भवन में सांसद खेलकूद, फोटोग्राफी, ज्ञान और संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं से भी करेंगे संवाद
- स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन,जलमार्ग, खेल, धर्म,अध्यात्म आदि से जुड़ी मूलभूत ढांचा को चुस्त दुरुस्त करने वाली योजनाओं व रोजगार परक प्रोजेक्ट का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास
- संत शिरोमणि रविदास के जन्मस्थली सीर गोवर्धन स्थित मंदिर में करेंगे दर्शन व मूर्ति का अनावरण
- बनास काशी संकुल का औद्योगिक क्षेत्र करखियांव में करेंगे उद्घाटन
Varanasi: 21 फ़रवरी: 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के ठीक एक महीने बाद 22 फरवरी को प्रधानमंत्री दो दिन के प्रवास पर काशी पहुंचेंगे। पीएम दो दिवसीय दौरे पर 22 व 23 फ़रवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे। पीएम लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से बीएलडब्लू पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। प्रधानमंत्री की अगवानी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी।
Read more : kk पाठक को लेकर सदन में मचा हंगामा सीएम Nitish ने कहा,गड़बड़ तो आप लोग ही कर रहे थे….
करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं की सौगात देंगे
प्रधानमंत्री 23 फ़रवरी को पूर्वांचल को 14316.07 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें 10972 करोड़ रुपये की 23 योजनाओं का लोकार्पण और 3344.07 करोड़ रुपये की 13 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। पीएम मुख्य रूप से 23 फरवरी को तीन कार्यक्रम भाग लेंगे। सुबह बीएचयू के स्वतंत्रता भवन के कार्यक्रम में शिरक़त करेंगे। संत शिरोमणि रविदास के जन्मस्थली सीर गोवर्धन स्थित मंदिर में जाकर मत्था टेकेंगे। इसके बाद पीएम बनास काशी संकुल का औद्योगिक क्षेत्र करखियांव में उद्घाटन करेंगे। पीएम यहां जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
Read more : किसानों के आंदोलन पर बोले राकेश टिकैत,26-27 फरवरी तक सभी काम निपटा ले किसान….
रोजगार परक प्रोजेक्ट का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे
काशी से सत्ता के शीर्ष पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से 2024 लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। प्रधानमंत्री अपने वाराणसी दौरे में स्वास्थ्य शिक्षा, परिवहन, जलमार्ग, खेल, धर्म,अध्यात्म आदि क्षेत्रों से जुड़ी योजनाओं और रोजगार परक प्रोजेक्ट का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे।
Read more : इस दिन से शुरू होगी UP बोर्ड की परीक्षा, 72 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल
औद्योगिक क्षेत्र करखियांव में उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री 22 फरवरी को रात में वाराणसी आएंगे। 23 को तीन प्रमुख कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पीएम 23 फरवरी की सुबह स्वतंत्रता भवन में सांसद खेलकूद, सांसद फोटोग्राफी, सांसद ज्ञान और सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं से भी संवाद करेंगे। संत शिरोमणि रविदास के जन्मस्थली सीर गोवर्धन स्थित मंदिर में जाकर मत्था टेकेंगे और संत निरंजन दास से मुलाक़ात करके लंगर छकेंगे और जनसभा को सम्बोधित करेंगे। रविदास जी की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद पीएम बनास काशी संकुल का औद्योगिक क्षेत्र करखियांव में उद्घाटन करेंगे।
Read more : Dantewada में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,2 महिला नक्सली ढेर,सर्चिंग जारी
“पूर्वांचल के विकास में सहकार का प्रयास
अमूल प्लांट बनास डेयरी से पूर्वांचल में लगभग 1 लाख लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। भारत हैवी इलेक्टि्रकल्स लिमिटेड के एडवांस रिसर्च एंड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का भी करखियावं इंडस्ट्रियल एरिया में शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री करखियांव में जनसभा भी करेंगे, जिसमें दुग्ध समितियों से जुड़े लोग, दुग्ध उत्पादक और किसान समेत लगभग 1 लाख लोग के रहने का दावा है। इस कार्यक्रम का थीम “पूर्वांचल के विकास में सहकार का प्रयास है।