उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के न्यू कटरा मोहल्ले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।सूबेदार आलोक सिंह की पत्नी नीतू सिंह (35) और उनके दो मासूम बच्चे, बेटा वैभव सिंह (7) और बेटी वैष्णवी सिंह (4), की दम घुटने से मौत हो गई।घटना का कारण बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोना बताया जा रहा है।
Read More:Unnao में मनाया गया शहीद चंद्रशेखर आजाद का 119वां जन्मोत्सव,मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए राज्यपाल
उन्नाव में घटी दिल दहला देने वाली घटना
घटना सोमवार सुबह करीब 9:45 बजे सामने आई जब सूबेदार आलोक सिंह ने घर पर कई बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।इससे चिंतित होकर उन्होंने अपने गांव फतेहपुर चौरासी के मुन्नीखेड़ा में रह रहे परिजनों को सूचना दी। इसके बाद उनके छोटे भाई पंकज सिंह उनके घर पर पहुंचे।
कमरे में अंगीठी जलाकर दम घुंटने से हुई मौत
पंकज ने छत के रास्ते से घर में प्रवेश किया और अंदर जाने का प्रयास किया। मुख्य गेट और कमरे के दरवाजे अंदर से बंद होने के कारण उन्हें दरवाजा तोड़ना पड़ा।जब वे कमरे में पहुंचे तो नीतू सिंह और उनके दोनों बच्चों को मृत अवस्था में पाया।पुलिस ने घटना की सूचना पाकर तुरंत मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया।प्रारंभिक जांच में पता चला है कि,परिवार ने ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाई थी लेकिन कमरे के सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद होने के कारण दम घुटने से यह दुखद हादसा हो गया।
इलाके में दौड़ी शोक की लहर
पुलिस ने बताया कि,घटना स्थल पर कोई हिंसा या संघर्ष के निशान नहीं पाए गए हैं जिससे यह स्पष्ट हो पाए कि,यह पूरी तरह से एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।इस घटना के बाद मोहल्ले में शोक का माहौल है।स्थानीय लोग इस घटना को सुनकर गहरे सदमे में हैं।पुलिस प्रशासन ने इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कदम उठाए हैं।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
उन्नाव में हुई इस दुर्घटना पर पुलिस अधिकारी का कहना है कि,देखने में लग रहा है कमरे में अंगीठी जलाकर सोने के बाद दम घुंटने से तीनों की मौत हुई है।तीनों शवों के पोस्टमार्टम के बाद साफ हो पाएगा कि,असल में मौत का कारण क्या है हालांकि मामले मं आगे की कार्यवाही जारी है।