SOUL Leadership Conclave: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में शुक्रवार को स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप कॉन्क्लेव (SOUL) के पहले संस्करण का उद्घाटन किया।इस कार्यक्रम में भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे भी पीएम मोदी के साथ मौजूद रहें।सोलर लीडरशिप कॉन्क्लेव के पहले संस्करण के उद्घाटन मौके पर भूटान के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा,प्रधानमंत्री जी मेरे बड़े भाई,जब भी मुझे आपसे मिलने का मौका मिलता है, मैं खुशी से झूम उठता हूं।मेरे गुरु,जब भी मैं आपसे मिलता हूं,मैं एक लोक सेवक के रूप में और भी अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित होता हूं।
‘स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप कॉन्क्लेव (SOUL)’ का उद्घाटन

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने कहा,स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है और यह प्रामाणिक नेताओं को विकसित करने और उन्हें महान भारतीय गणराज्य की सेवा करने के लिए सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री की अटूट प्रतिबद्धता का एक और प्रमाण है।कार्यक्रम को आगे संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,कुछ आयोजन ऐसे होते हैं जो हृदय के बहुत करीब होते हैं आज का कार्यक्रम भी ऐसा ही है।राष्ट्र निर्माण के लिए बेहतर नागरिकों का विकास जरूरी है।व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण,’जन से जगत’,किसी भी ऊंचाई को प्राप्त करने के लिए आरंभ जन से ही होता है।
विकसित भारत की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम-PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,बेहतरीन लीडर्स का विकास जरूरी है और समय की मांग है इसलिए ‘स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप’ की स्थापना विकसित भारत की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण और बड़ा कदम है।पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए उनकी कही बातों का अनुसरण करने की अपील करते हुए कहा,स्वामी विवेकानंद को यकीन था अगर 100 अच्छे लीडर उनके पास हैं तो वो न सिर्फ देश को आजाद करा सकते हैं बल्कि भारत को दुनिया का नंबर एक देश भी बना सकते हैं।पीएम मोदी ने कहा,उनके इसी मंत्र को लेकर हम सबको आगे बढ़ना है।
गुजरात की विकास गाथा का पीएम मोदी ने किया जिक्र

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में गुजरात की तरक्की और विकास गाथा का जिक्र करते हुए कहा,जब हमारा देश आजाद हो रहा था तो कहा गया गुजरात अलग होकर क्या करेगा?गुजरात के पास न कोयला है और न खदानें हैं रबर के अलावा गुजरात में रेगिस्तान ही है लेकिन फिर भी गुजरात के नेताओं के कारण गुजरात देश का नंबर वन राज्य बना सभी राज्यों के लिए गुजरात आदर्श मॉडल बना।पीएम ने कहा,गुजरात में हीरे की कोई खदान नहीं है लेकिन फिर भी दुनिया के 10 में से 9 हीरे किसी न किसी गुजरात के हाथ से होकर गुजरते हैं।