पाकिस्तान में एक और आतंकी धमाका हुआ, जिसने सुरक्षा बलों को लेकर एक बस को निशाना बनाया। इस धमाके में कम से कम 90 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने का दावा किया गया है। यह घटना रविवार को दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के नौशकी जिले में हुई। हमले में कई अन्य अधिकारी भी घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस प्रमुख जफर जमानानी ने जानकारी दी कि इस धमाके में एक और बस को भी नुकसान हुआ, जिससे उसमें सवार लोग घायल हो गए। मृतकों और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
90 सैनिकों की मौत का दावा

यह धमाका उस समय हुआ जब सुरक्षा बलों को ले जा रही एक बस के पास सड़क किनारे बम विस्फोट हुआ। इस हमले में पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के युवा नेता ने 90 सैनिकों की मौत का दावा किया है, जबकि एपी ने कम से कम 5 अधिकारियों की मौत और 10 अन्य के घायल होने की सूचना दी है। हालांकि, धमाके की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है, लेकिन संदेह बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) पर जताया जा रहा है। कुछ दिन पहले इस आतंकवादी समूह ने एक ट्रेन हाईजैक कर 400 लोगों को बंधक बना लिया था और 26 लोगों को मार डाला था।
Read More:Munger ASI Murder: मुंगेर में एसआई की हत्या, आरोपी पुलिस एनकाउंटर में घायल, दूसरा आरोपी गिरफ्तार
केंद्र सरकार के खिलाफ किया असंतोष व्यक्त
बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत है, जो तेल और खनिज संसाधनों से समृद्ध है। यहां के जातीय बलूच निवासी लंबे समय से केंद्र सरकार के खिलाफ असंतोष व्यक्त करते आ रहे हैं। वे पाकिस्तान से स्वतंत्रता की मांग करते हैं और आरोप लगाते हैं कि केंद्र सरकार उनके साथ भेदभाव कर रही है। हालांकि, इस्लामाबाद सरकार इस आरोप को नकारती है और उनका कहना है कि बलूचिस्तान में शांति बनाए रखने के लिए वहां सेना की तैनाती की गई है।

मुख्यमंत्री सरफराज बुगती की नकदी निंदा
बलूचिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों का दौर काफी समय से जारी है, और इस धमाके के बाद वहां के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने हमले की कड़ी निंदा की है। हालांकि, धमाके के बाद की तस्वीरें और जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की गई हैं, जिनमें बुरी तरह क्षतिग्रस्त बस और धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है।