Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले देश में सियासत गरमाई हुई है. नेताओं के इस्तीफे और दल-बदल का सिलसिला जारी है. भाजपा को महाराष्ट्र से लोकसभा चुनाव के पहले बड़ा झटका लगा है. जलगांव से बीजेपी सांसद उन्मेश पाटिल आज यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में उद्धव गुट में शामिल होंगे.इस बात की जानकारी शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने दी है.
read more: Haryana से 530 युवाओं के पहले जत्थे ने Israel के लिए भरी उड़ान
टिकट कटने से नाराज Unmesh Patil

आपको बता दे कि संजय राउत ने ‘X’ पर लिखा, ‘जलगांव के वर्तमान सांसद उन्मेश पाटिल और पूर्व मेयर करण पवार आज मातोश्री में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना परिवार में प्रवेश कर रहे हैं. वो दोपहर 12 बजे शिवसेना (UBT) में शामिल होंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि बीजेपी सांसद उन्मेश पाटिल अपना टिकट कटने से नाराज थे.लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की सूची जारी की थी,जिसमें उनका नाम नहीं था.बता दे कि पाटिल ने कल ही मातोश्री जाकर उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी. इससे पहले वो सांसद संजय राउत से भी मिले थे. बीजेपी ने जलगांव से मौजूदा सांसद उन्मेश पाटिल की जगह स्मिता वाघ को टिकट दिया है. कल उन्मेश पाटिल ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद कहा था कि वो अपना फैसला कल विस्तार से बतायेंगे.
एकनाथ खडसे की बीजेपी में एंट्री की चर्चा
बीजेपी सांसद उन्मेश पाटिल की जहां शिवसेना ठाकरे गुट में शामिल होने की चर्चा हो रही है,वहीं दूसरी ओर एकनाथ खडसे की बीजेपी में एंट्री की भी चर्चा है.आम चुनाव से पहले जलगांव जिले की राजनीति बहुत ही दिलचस्प मोड लेती हुई दिखाई दे रही है. इस बीच उनके प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले विधायक मंगेश चव्हाण ने बताया कि बीजेपी सांसद उन्मेश पाटिल शिवसेना (UBT) गुट में नहीं जाएंगे.
UBT ने जलगांव में अभी नहीं उतारा प्रत्याशी

जलगांव लोकसभा सीट से टिकट कटने के बाद उन्मेश पाटिल ने कहा था कि वह बीजेपी के साथ रहेंगे, शायद यही बात कहने के लिए वह मातोश्री गए होंगे, इस पर विधायक मंगेश चव्हाण ने प्रतिक्रिया दी है. बता दें फिलहाल उद्धव ठाकरे ने अभी तक जलगांव से कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारा है. ऐसा कहा जा रहा है की उद्धव ठाकरे शिवसेना (UBT) की तरफ से उन्हें यहां से उम्मीदवार बना सकते हैं.
read more: डिलीवरी के दौरान डॉक्टर ने काट दिया नवजात का गला, हुई दर्दनाक मौत