Salman Khan Firing Case:बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर पर हुए फायरिंग मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं।ऐसे में इस केस की जांच से जुड़े सूत्रों ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि बिश्नोई गैंग की प्लानिंग ईद के दिन सलमान खान के पनवेल वाले फार्म हाउस पर फायरिंग करने की थी, लेकिन खान फैमिली द्वारा ईद सेलेब्रेशन का लोकेशन चेंज हो जाने से शूटर का प्लान पर पानी फिर गया।जिसके बाद फिर से साजिश रचते हुए बिश्नोई गैंग ने नई गैलेक्सी अपार्टमेंट को निशाना बना लिया।
Read more :रातभर में भूकंप के 80 से ज्यादा झटके, रिक्टर स्केल पर 6.3 रही तीव्रता..
ईद के दिन ही टार्गेट पर थे सलमान
सूत्रों के अनुसार पहले पूरी खान फैमिली पनवेल के फार्म हाउस पर ही ईद सेलिब्रेट करने वाली थी, इसी को देखते हुए शूटरों ने सलमान के फार्म हाउस से महज 7 किमी दूर फ्लैट किराए पर लिया था।

हालांकि कुछ निजी कारणों के चलते खान फैमिली ने ईद सेलिब्रेशन इस बार सोहेल खान के घर पर रखा था।इसके बाद बिश्नोई गैंग ने 11 अप्रैल यानी ईद के दिन सलमान खान के घर पर फायरिंग करने का प्लान बनाया और इसके तहत 10 अप्रैल को दोनों शूटरों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट और उसके आस-पास के इलाकों की रेकी भी की थी। सूत्रों के मुताबिक, दोनों शूटर 11 अप्रैल को सलमान के घर फायरिंग करने के इरादे से गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे भी थे, लेकिन बहुत ज्यादा भीड़ और पुलिस बंदोबस्त के चलते वारदात को अंजाम नही दे पाए।
Read more :Gurugram के बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर लगी आग,धुएं से लोगों को सांस लेने में दिक्कत..
तापी नदी से दो पिस्टल और गोलियों की बरामद

वहीं इस मामले में अब मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी में कथित तौर पर इस्तेमाल किए गए हथियारों की बरामदगी के लिए एक तलाशी अभियान के दौरान गुजरात में तापी नदी से दो पिस्तौल, मैगजीन और गोलियां बरामद की हैं। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी है।