UPnews:डां हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में 36 घंटे तक अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे छात्र.पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के बाद दिव्यांग छात्र सिविल लाइन थाने का घेराव भी करने पहुंचे थे..छात्र की मांग थी प्रशासनिक अधिकारियों, विश्वविद्यालय कुलपति और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के विरुद्ध कराएंगे मामला दर्ज किया जाए क्योंकि विश्वविद्यालय प्रांगण में कुलपति महोदया के कहने पर दिव्यांग बच्चों पर बेरहमी से लाठी चार्ज करना जिससे दिव्यांग बच्चों में विश्वविद्यालय में भय का माहौल दिव्यांग बच्चों के साथ लाठीचार्ज करके पुलिस द्वारा 21 से अधिक दिव्यांग बच्चों पर बलवा और उपद्रव की गंभीर धारों में मामला दर्ज कर दिया।
Read more : SC से शरद पवार गुट को मिला NCP का सिंबल,अजित पवार गुट को दिया यह निर्देश..
150 अन्य छात्रों पर भी मामला दर्ज
वहीं 150 अन्य छात्रों पर भी मामला दर्ज होने की बात समाने आ रही उनका दिव्यांग बच्चों ने बताया कि हम लोगों का कसूर यह था की हम लोग गुरुवार शाम से आंदोलन कर रहे है। इसके पूर्व करीब डेढ़ वर्ष से कुलपति से मुलाकात कर ब्रेल लिपि की पुस्तक, कम्प्यूटर, प्रिंटर समेत अन्य डिवाइस, आवाजाही के लिए मांगों को लेकर कुलपति महोदय से मिलना चाह रहे थे मिलने के बाद कुलपति महोदय ने उनकी मांगों को नहीं माना तो दिव्यांग बच्चों ने विश्वविद्यालय प्रांगण के बाहर हंगामा कर दिया।
Read more : Badaun में डबल Murder केस,2 बच्चों की गला काटकर हत्या,मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर
“मामला गंभीर है तो कार्रवाई जरूर होगी”
वहीं सागर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मीडिया ने पूछा कि आप ने भी राजनीति की हैं आप भी छात्र नेता रहें हैं और आप नये मतदाता सम्मेलन में युवाओं के भविष्य की बात कर रहे दूसरी ओर आपके ही सरकार के अधिकारी दिव्यांग बच्चों पर गंभीर धारा में मामला दर्ज कर रहे लाठी चार्ज कर रहे इन पर कार्रवाई होगी या नहीं तो वी डी शर्मा ने कहा कि जिस भी अधिकारी ने ऐसा कृत किया है उन पर सख्त कार्रवाई होगी मुझे मामले की ज्यादा जानकारी तो नहीं है लेकिन अगर मामला गंभीर है तो कार्रवाई जरूर होगी..
Read more : 14 साल के बच्चे की क्रूरता की सारी हदें पार ,पहले मासूम के साथ किया रेप,फिर दांत से काटकर मार डाला
“छात्रों के साथ जो हुआ वह गलत “
वही इस मामले में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल से बात हुई तो उन्होंने कहा कि छात्रों के साथ जो हुआ वह गलत है वही वरिष्ठ अधिकारी मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं यह पुलिस का मामला हैं मैं उन छात्रों के साथ हूं।