कानपुर संवाददाता : दीपक यादव
कानपुर : प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर लोगों को लालच देते थे और फिर उनसे आधार कार्ड लेते थे और पैसे की डिमांड भी करते थे। भोले भाले लोग इनकी बातों में फस जाते थे और यह शातिर आरोपी लोगों को अपना शिकार बनाते थे।यह शातिर आरोपी दर्जन ऑन लोगों को अपना शिकार बन चुके थे! लेकिन पुलिस से यह न बच सके।पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनके पास से चार मोबाइल फोन 4 फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं।इन चारों आरोपियों में संतोष कुमार सिंह मुख्य आरोपी बताया जा रहा है।
Read more : Kanpur में शनिवार को सनातन यात्रा की हुई शुरुआत..
टीम गठित कर कार्रवाई की जाएगी
वहीं अगर बात करें एडीसीपी की तो उन्होंने बताया कि एसटीएफ और पुलिस ने मिलकर इन आरोपियों की गिरफ्तारी की है आरोपियों के पास से मोबाइल फोन व फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं आरोपियों से पूछताछ भी की जाएगी और इनका कितना बड़ा गैंग है और कहां-कहां इनका गैंग चलता है उसे पर भी टीम गठित कर कार्रवाई की जाएगी और गैंग का पूरी तरह सफाया किया जाएगा।पकड़े गए आरोपियों में से तीन आरोपियों के खिलाफ पहले भी मुकदमा दर्ज हैं। यह बोली वाली जनता को प्रधानमंत्री आवास कल हालत देकर शिकार बनाते थे।