आम आदमी पार्टी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर लिक्विड से हमला किया गया और अब उनके पार्टी के एक विधायक को दिल्ली पुलिस ने एक गैंगेस्टर से नज़दीकी के आरोप के चलते गिरफ़्तार कर लिया है। जबकि नरेश बालियान का कहना है कि उन्हें जानबूझ कर इस मामले में फसाया जा रहा है। इन सबके पीछे नरेश बालियान ने भाजपा की साज़िश बतायी है।
Read More: जनसंख्या को लेकर बोले RSS प्रमुख “कम से कम 2 से 3 बच्चे जरुर पैदा करें नहीं तो होगा खतरा….”

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने शनिवार को आप विधायक नरेश बालियान को पूछताछ के लिए कार्यालय पर बुलाया था। जहां पर बालियान से लंबी पूछताछ की गयी और बाद में उन्हें क्राइम ब्रांच द्दारा हिरासत में ले लिया गया।क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के मुताबिक़ नरेश बालियान का मामला एक साल पुराना है। जिसकी प्राथमिकी 191 2023 में वर्ष 2023 में अपराध शाखा में दर्ज है। शनिवार को भाजपा के एक नेता ने प्रेस कॉफ्रेंस में नरेश बालियान और गैंगेस्टर सांगवान उर्फ नन्दू के साथ जबरन वसूली की बातचीत की ऑडियो सुनाई थी जिसके बाद अपराध शाखा ने नरेश बालियान को अपने कार्यालय बुलाया था।
नरेश बालियान का राजनैतिक सफ़र
नरेश बालियान उत्त्तम नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। 2015 में भी उन्होनें इसी सीट से आप टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। नरेश बालियान की राजनैतिक सफर की शुरुआत निगम चुनाव के दौरान हुआ था। आप में आने से पहले बालियान एक कॉंग्रेसी कार्यकर्ता थे लेकिन 2012 में काग्रेस से निगम चुनाव का टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा और नवादा वार्ड से जीत हासिल की। इसके बाद कुछ समय तक यह भाजपा खेमे भी रहे और 2014 में बालियान आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए और 2015 में आप के टिकट पर उत्तम नगर से चुनाव लड़ कर जीत हासिल की।
Read More: नहीं थम रहा Bangladesh में हिंदुओं पर अत्याचार,चिन्मय दास को दवा देने गए 2 पुजारी भी गिरफ्तार

क्या है नरेश बालियान पर लगा आरोप
नरेश बालियान पर ज़बरन वसूसी के आरोप लगे हुए हैं। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के मुताबिक़ आप विधायक नरेश बालियान और गैंगेस्टर कपिल सांगवान ऊर्फ नन्दू के बीच काफी नज़दीकियां थी। अपराध शाखा के पास मैजूद ऑडियो रिकार्डिंग के मुताबिक़ सांगवान और बालियान के बीच जबरन वसूली की बात चल रही थी। कपिल सांगवान ऊर्फ नन्दू दिल्ली के नज़फगढ़ इलाके का रहने वाला एक गैंगेस्टर है और अभी इन दिनों वह यूके में रह रहा है।कपिल सांगवान पर 20 से भी ज़्यादा केस दर्ज हो चुके हैं। बीजेपी नेता सुरेंन्द्र मटियाल हत्याकांड, हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड और बल्लू पहलवान मर्डर केस में मास्टर माइंड रहा है।
Read More: Arvind Kejriwal का BJP के ऊपर आरोप खुद पर हुए हमले और AAP विधायक की गिरफ्तारी के लिए भाजपा को बताया जिम्मेदार

चुनाव की वज़ह से हुई बालियान की गिरफ़्तारी ?
आप विधायक नरेश बालियान के वकील ने कहा कि दिल्ली चुनाव के चलते ही नरेश बालियान की गिरफ्तारी की गयी है। वकील ने कहा कि क्राइम ब्रांच जिस ऑडियो के बारे में बात कर रही है वहा 2023 की है और उस विडियो में कुछ भी ठोस नहीं है। वहीं नरेश बालियान का कहना है कि जिस ऑडियो के कारण उन्हें गिरफ़्तार किया गया है वह डॉक्टर्ड है। आज AI के ज़माने में किसी किसी क्लिप को डॉक्टरेट करना कितना आसान हो गया है। मुझ पर लगाया गया आरोप बिल्कुल झूठा है। हालांकि दिल्ली क्राइम ब्रांच के अधिकारियों का कहना है कि हमने नरेश बालियान और गैंगेस्टर कपिल सांगवान के बीच हुई बातचीत में सांगवान की आवाज़ को पहचान लिया है और इस तथ्य पर कड़ी जांच होनी चाहिए।