Loksabha Election 2024:हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडी गठबंधन और कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा,देश की जनता इंडी जमात के इरादे पहले ही भांप चुकी है…5 चरणों में ही इनका ढोल फट चुका है,तीसरे चरण के बाद इन्होंने रोना-धोना शुरु कर दिया…चुनाव आयोग आंकड़े देर से क्यों देता है,ईवीएम क्यों नहीं चलता है अभी से उन्होंने ग्राउंड बनाना शुरु कर दिया है कि,हार का ठीकरा किस पर फोड़ा जाए…पीएम ने कहा,जिस जमीन पर फसल नहीं है कोई किसान इस पर बीद नहीं डालेगा।

Read More:RCB का IPL जीतने का सपना फिर टूटा…टीम की हार से निराश दिखीं अनुष्का शर्मा
पीएम ने ममता बनर्जी को घेरा
प्रधानमंत्री मोदी ने कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा बंगाल में 77 मुस्लिमों जातियों के आरक्षण को समाप्त करने वाले फैसले पर ममता बनर्जी के ऊपर निशाना साधते हुए कहा,बंगाल में हाईकोर्ट का जजमेंट आया है,बंगाल में भी इंडी जमात का, एससी, एसटी, ओबीसी के खिलाफ उनकी जो मानसिकता है उसका भांडा फूट गया है।जो आरक्षण ओबीसी को मिलना चाहिए वो आरक्षण मुसलमानों को और वो भी घुसपैठियों को दिया जा रहा था अगर कोर्ट न होता तो ये दलित, आदिवासी क्या करते?

Read More:घोसी LS क्षेत्र में सुभासपा प्रत्याशी अरविंद राजभर ने जनचौपाल कर सपा पर बोला हमला
कोई गरीब का आरक्षण नहीं छीन सकता-PM

पीएम मोदी ने कहा,बंगाल की सीएम ने घोषणा कर दी है कि,वे हाईकोर्ट का फैसला नहीं मानेंगी… वो ओबीसी का आरक्षण मुसलमानों को देकर रहेंगी…ये लोग अपने वोट बैंक के साथ डटकर खड़े हो गए हैं, आपको साथ कौन खड़ा होगा मैं आपको भरोसा देने आया हूं जब तक मोदी जिंदा है तब तक कोई गरीब का आरक्षण नहीं छीन सकता।कांग्रेस को घेरते हुए पीएम ने कहा,इन्होंने देश का विभाजन कराया एक भारत दो मुस्लिम राष्ट्र बनाए और अब इंडी वाले कह रहे हैं कि….बचे हुए भारत पर भी पहला अधिकार मुसलमानों का है.अंबेडकर का दिया गया आरक्षण छीनकर के वोट जिहाद करने वालों को देना चाहते हैं।

Read More:केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मां को दी मुखाग्नि,इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
“कांग्रेस हमारे तिरंगे का भी अपमान करती है”
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A को निशाने पर लेते हुए कहा, गाय ने दूध दिया नहीं कि घी खाने के लिए इंडी गठबंधन वालों में झगड़ा शुरु हो गया है.ये कहते हैं 5 साल में 5 पीएम बनेंगे…इंडी गठबंधन के लोग घोर सांप्रदायिक हैं, घोर जातिवादी हैं, घोर परिवारवादी हैं।पीएम मोदी ने कहा, राम-राम के बिना हरियाणा में कोई काम नहीं होता.कांग्रेस का बस चले तो राम का नाम लेने वालों को ये गिरफ्तार कर लें.ये पूरे देश से राम का नाम हटाना चाहते हैं.इन्होंने राम मंदिर का बहिष्कार कर दिया है.कांग्रेस चाहती है….हरियाणा के लोग रामलला के दर्शन न कर पाए,वो रामलला को फिर से टेंट में भेजना चाहते हैं.कांग्रेस हमारी आस्था का ही नहीं हमारे तिरंगे का भी अपमान करती है.370 के नाम पर कश्मीर को देश से अलग किसने रखा…70 साल तक कश्मीर में तिरंगा किसने नहीं फहरने दिया,ये कहते हैं कि अगर हम सत्ता में आए तो 370 फिर से लागू कर देंगे।