भारतीय राजनीति के पुरोधा और भारत के 3 बार प्रधानमंत्री रहे स्वर्गीय भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जयंती है इस मौके पर पूरा देश आज सुशासन दिवस के रुप में मना रहा है।25 दिसंबर को जब विश्व के कई देश क्रिसमस डे के रुप में मनाते हैं तो ऐसे में भारत में इस दिन को सुशासन दिवस के रुप में मनाया जाता है।ये खास दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म से जुड़ा हुआ है 25 दिसंबर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती मनाई जा रही है भारत में हर साल इस दिन को सुशासन दिवस के रुप में मनाया जाता है।
Read More:Atal Bihari Vajpayee के सुशासन दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उनके योगदान को याद…

‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती आज
अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर आज सुबह भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समेत अन्य राजनीतिक हस्तियों ने दिल्ली में सदैव अटल स्मारक पर उनको अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट की जिसमें उन्होंने लिखा है…पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी 100वीं जन्म-जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि।उन्होंने सशक्त,समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।उनका विजन और मिशन विकसित भारत के संकल्प में निरंतर शक्ति का संचार करता रहेगा।
PM मोदी ने अटल जी को याद कर लिखा विशेष लेख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्म जयंती के मौके पर एक खास लेख लिखा है जिसमें उन्होंने अटल जी के राजनीतिक जीवन से लेकर उनके जीवन के आदर्शों और उनके प्रभाव के बारे में बताया है।पीएम मोदी ने अपने आलेख में बताया है कैसे अटल जी ने अपनी दूर दृष्टि और नीतियों से भारत को बदला है।पीएम मोदी ने लिखा,मैं जी भर जिया,मैं मन से मरूं,कूच से क्यों डरूं?उन्होंने कहा,अटल जी के ये शब्द कितने साहसी हैं,कितने गूढ़ हैं।अटल जी कूच से नहीं डरे,उन जैसे व्यक्तित्व को किसी से डर लगता भी नहीं था।वो ये भी कहते थे….जीवन बंजारों का डेरा आज यहां,कल कहां कूच है कौन जानता किधर सवेरा।
Read More:Atal Bihari Vajpayee: राजनीति के अलावा भी किन चीजों में थी रूचि? अटल जी की जिंदगी के कुछ खास पहलु…
अटल जी की सरकार में देश की अर्थव्यवस्था को गति मिली-PM
पीएम मोदी ने अटल जी को याद करते हुए आगे लिखा,आज अगर वो हमारे बीच होते तो वो अपने जन्मदिन पर नया सवेरा देख रहे होते।मैं वो दिन नहीं भूलता जब उन्होंने मुझे पास बुलाकर अंकवार में भर लिया था और जोर से पीठ में धौल जमा दी थी।वो स्नेह,वो अपनत्व,वो प्रेम मेरे जीवन का बहुत बड़ा सौभाग्य रहा है।पीएम मोदी ने लिखा,आज 25 दिसंबर का ये दिन भारतीय राजनीति और भारतीय जनमानस के लिए एक तरह से सुशासन का अटल दिवस है।

आज पूरा देश अपने भारत रत्न अटल को,उस आदर्श विभूति के रुप में याद कर रहा है जिन्होंने अपनी सौम्यता,सहजता और सह्रदयता से करोड़ों भारतीयों के मन में जगह बनाई।पूरा देश उनके योगदान के प्रति कृतज्ञ है उनके राजनीति के प्रति कृतार्थ है।पीएम मोदी ने लिखा,अटल जी की सरकार ने भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए कई बड़े आर्थिक सुधार किए।इन सुधारों के कारण भाई-भतीजावाद में फंसी देश की अर्थव्यवस्था को नई गति मिली।उस दौर की सरकार के समय में जो नीतियां बनीं,उनका मूल उद्देश्य सामान्य मानवी के जीवन को बदलना ही रहा।