PM Modi leaves for 3-day Russia and Austria : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 3 दिवसीय आधिकारिक दौरे पर रुस और ऑस्ट्रिया रवाना हो गए हैं.पीएम मोदी मॉस्को में रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे और 22वें भारत-रुस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.पीएम मोदी 9 जुलाई को ऑस्ट्रिया जाएंगे.भारत-रुस के बीच 22वें वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को न्यौता भेजा था.
2022 फरवरी में यूक्रेन पर रुस के हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये पहली यात्रा है.रुस की ओर से पीएम मोदी के इस दौरे को बहुत अहम माना जा रहा है.रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम मोदी की इस मुलाकात पर दुनिया के कई शक्तिशाली देशों की नजर है खास तौर से चीन और पाकिस्तान की इस मुलाकात पर खास नजर है।
Read more :आज का राशिफल: 08 July-2024 ,aaj-ka-rashifal- 08-07-2024
PM मोदी रुस और ऑस्ट्रिया दौरे पर रवाना
पीएम मोदी के रुस दौरे को लेकर भारत के विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद ने कहा कि,दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों में जबरदस्त सुधार हुआ है.उन्होंने कहा,ये रुस के साथ संबंधों में सबसे बड़ा बदलाव हुआ है.विदेश मंत्री ने कहा,ये किसी भी देश के साथ बात करने का एक तरीका है….सबसे बड़ा बदलाव ये रहा है कि,रूस के साथ हमारे आर्थिक संबंध बढ़ गए हैं.नेतृत्व के स्तर पर ये प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के लिए एक-दूसरे के साथ बैठकर सीधे बात करने का एक बड़ा अवसर होगा।
Read more :दिल्ली से यूपी-बिहार तक होगी बरसात,जानिए कहां कैसा रहेगा वेदर..
पीएम मोदी के स्वागत के लिए मॉस्को तैयार
जयशंकर प्रसाद ने कहा,शिखर सम्मेलन होने में थोड़ी देरी जरुर हुई लेकिन भारत और रुस का एक साथ काम करने का मजबूत इतिहास रहा है.हम वार्षिक शिखर सम्मेलन की जरूरत को महत्व देते हैं.पिछले साल जब मैं मॉस्को गया था तो मैं प्रधानमंत्री का संदेश लेकर गया था कि हम वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए प्रतिबद्ध हैं और हम इसे जल्द से जल्द करेंगे.ये एक नियमित प्रक्रिया है जो किसी भी देश से बात करने का एक तरीका है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुस के दौरे के लिए आज सुबह विशेष विमान से रवाना हो गए हैं.उनके स्वागत के लिए मॉस्को में कई दिनों से तैयारियां चल रही हैं.मॉस्को को भारतीय प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है.जगह-जगह उनके लिए स्वागत द्वार बनाए गए हैं।
Read more :जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान पुरी में भगदड़! 1 की मौत, करीब 400 लोग घायल..
द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर होगी बात
पीएम मोदी के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.पीएम मोदी और रुस के राष्ट्रपति पुतिन आज एकसाथ रात्रिभोज भी करेंगे.कोरोना के कारण ये वार्षिक शिखर सम्मेलन 3 साल बाद हो रहा है.इस दौरान दोनों देशों के प्रमुख के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक गहरा करने पर बात होगी साथ ही कई सारे अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी पुतिन और पीएम मोदी चर्चा करेंगे।