Parliament Budget Session 2024-25: संसद के बजट सत्र की आज से शुरुआत हो गई है 23 जुलाई मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार 3.O का पहला बजट लोकसभा में पेश करेंगी उससे पहले आज बजट सत्र के पहले दिन एक बार फिर विपक्ष ने सदन में मीट पेपर लीक का मुद्दा उठाया और सरकार को इस पर घेरने की पुरजोर कोशिश की.कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि,देश में लाखों छात्र हैं जो इस बात से बेहद चिंतित हैं कि,क्या हो रहा है और उनका मानना है कि,भारतीय परीक्षा प्रणाली एक धोखाधड़ी है।

NEET पेपर लीक पर सदन में बहस

राहुल गांधी ने कहा,लाखों लोग मानते हैं कि,अगर आप अमीर है और आपके पास पैसा है तो आप भारतीय परीक्षा प्रणाली को खरीद सकते हैं यही भावना विपक्ष की भी है.नीट पेपर लीक के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा,परीक्षा सिस्टम में बहुत सारी गड़बड़ियां हैं शिक्षा मंत्री अपने को छोड़कर सभी पर आरोप लगा रहे हैं.कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने चर्चा से पहले लोकसभा में आज एक स्थगन प्रस्ताव दिया जिसमें उन्होंने नीट-यूजी और नेट यूजीसी सहित परीक्षाओं के संचालन में पेपर लीक के मामलों और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की विफलता पर चर्चा करने की मांग की।
Read More:रिमोटली ऑपरेटेड व्हीकल व ड्रोन के जरिए रिहंद डैम की मैपिंग व आइडेंटिफिकेशन सर्वे कराएगी योगी सरकार
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग

कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने नीट के मुद्दे पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से इस्तीफे की मांग की जिस पर जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा,मामला सुप्रीमकोर्ट में है और मुख्य न्यायाधीश खुद इस मामले पर सुनवाई कर रहे हैं उन्होंने कहा,पिछले 7 सालों में पेपर लीक का कोई सबूत नहीं मिला है नीट का मामला भी सुप्रीमकोर्ट में चल रहा है और मैं पूरी जिम्मेदारी से कह सकता हूं कि,NTA के बाद 240 से अधिक परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित की गई हैं.धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी के बयान की देश की परीक्षा प्रणाली में गड़बड़ी है कड़े शब्दों में निंदा की है।
Read More:नेमप्लेट विवाद में अब रामदेव की एंट्री,बोले- रहमान को पहचान बताने में…
23 जुलाई को वित्त मंत्री पेश करेंगी बजट

आपको बता दें कि,22 जुलाई से शुरु हुआ सत्र 12 अगस्त तक चलेगा इस दौरान 23 जुलाई मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगी.सत्र में कुल 19 बैठकें होंगी और 6 विधेयक भी सदन में सरकार की ओर से पेश किए जाएंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्र की शुरुआत से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए कहा,23 जुलाई को हम जो बजट पेश करेंगे वो अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है.हमें 5 साल का जो अवसर मिला है ये बजट हमारे 5 साल की दिशा तय करेगा.ये बजट 2047 विकसित भारत के सपने को मजबूत बनाने वाला होगा।