Bharat Tex 2024: पीएम मोदी ने आज दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित ‘भारत टेक्स 2024’ का उद्घाटन किया है. इस दौरान पीएम ने इवेन्ट्स का जायजा भी लिया है. वस्त्र क्षेत्र से जुड़े वैश्विक स्तर का ये अब तक का सबसे बड़ा ग्लोबल टेक्सटाइल कार्यक्रम में से एक है. इसका आयोजन 26 फरवरी से 29 फरवरी के दौरान किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में फाइबर,फैशन और फैब्रिक के जरिए खेत से लगाकर विदेश तक पर खास ध्यान केंद्रित किया गया है.
Read More: भोजन पर कम खर्च कर रहे भारतीय परिवार!NITI आयोग की इस रिपोर्ट ने किया चौंकाने वाला खुलासा
‘इस आयोजन के एक सूत्र से कई चीजें जुड़ी’
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ‘आज का कार्यक्रम अपने आप में बहुत खास है, खासकर इसलिए क्योंकि यह भारत के दो सबसे बड़े प्रदर्शनी केंद्रों, भारत मंडपम और यशोभूमि में एक साथ आयोजित किया जा रहा है…’उन्होंने आगे कहा कि ‘आज का ये आयोजन सिर्फ एक टेक्सटाइल एक्सपो भर नहीं है. इस आयोजन के एक सूत्र से कई चीजें जुड़ी हुई हैं. भारत टेक्स का ये सूत्र भारत के गौरवशाली इतिहास को आज की प्रतिभा से जोड़ रहा है. भारत टेक्स का ये सूत्र टेक्नोलॉजी को संस्कृति के संग पिरो रहा है. भारत टेक्स का ये सूत्र स्टाइल, सस्टेनेबिलिटी, स्केल और स्किल को एक साथ लाने का सूत्र है.’
‘खादी ने भी हमारे भारत की महिलाओं को नई शक्ति दी’
पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘परिधान बनाने वाले हर 10 साथियों में से 7 महिलाएं हैं और हैन्डलूम में तो इससे भी ज्यादा है. टेक्सटाइल के अलावा खादी ने भी हमारे भारत की महिलाओं को नई शक्ति दी है. मैं ये कह सकता हूं कि बीते 10 वर्षों में हमने जो भी प्रयास किए, उसने खादी को विकास और रोजगार दोनों का साधन बनाया है.’
‘सरकार आज लाखों कॉटन किसानों को सपोर्ट कर रही’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आग कहा कि ‘आज भारत, दुनिया में कॉटन, जुट और सिल्क के बड़े उत्पादकों में से एक है. लाखों किसान इस काम में जुटे हैं. सरकार आज लाखों कॉटन किसानों को सपोर्ट कर रही है, उनसे लाखों क्विंटल कॉटन खरीद रही है. सरकार ने जो कस्तूरी कॉटन लॉन्च किया है, वो भारत की अपनी पहचान बनाने की ओर एक बड़ा कदम होने वाला है. देश को ग्लोबल हब बनाएंगे.’
Read More: INLD नेता Nafe Singh Rathee की गोली मारकर हत्या,जिंदा बचे ड्राइवर ने सुनाई वारदात की कहानी