Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच हो रहे युद्ध में अभी तक काफी ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। दोनों के बीच हो रहे युद्ध में गाजा पट्टी में कई मासूम मारे गए, जिसकी पीएम मोदी ने निंदा की हैं। पीएम मोदी ने इस युद्ध की वजह से पश्चिम एशिया में बढ़ रही चुनौतियों के सामने ग्लोबल साउथ के बीच एकता और सहयोग की तत्काल जरूरत पर जोर डाला हैं।
read more: ट्रक चालक ने ठेका कर्मियों पर लगाया मारपीट का आरोप
वर्चुल तौर पर संबोधित किया
आपको बता दे कि इजरायल और हमास के बीच अक्टूबर से ही युद्ध चल रहा हैं। जिसनी हजारों लोगों की जान जा चुकी हैं। ये युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पीएम मोदी ने भारत के जरिए आयोजित दूसरे ‘वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट’ को वर्चुल तौर पर संबोधित किया हैं।
भारत के अडिग रुख पर जोर दिया
पीएम मोदी ने निंदा करते हुए कहा कि हिंसा और आतंकवाद के खिलाफ भारत के अडिग रुख पर जोर दिया। पीएम मोदी पहले ही 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले की निंदा कर चुके हैं. ‘ग्लोबल साउथ’ का मतलब उन देशों से है जिन्हें अक्सर विकासशील, कम विकसित के रूप में जाना जाता है, ये मुख्य रूप से अफ्रीका, एशिया और लातिन अमेरिका में स्थित हैं।
नई चुनौतियों को उभरते हुए देख रहे
पीएम मोदी ने कहा, हम पश्चिम एशिया क्षेत्र में हुए घटनाक्रम की वजह से नई चुनौतियों को उभरते हुए देख रहे हैं। भारत ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा हमने हमेशा संयम बरतने की बात कही है। हमने बातचीत और कूटनीति पर जोर दिया है। हम इजराइल और हमास के बीच संघर्ष में नागरिकों की मौत की भी कड़ी निंदा करते हैं।
लोगों के लिए मानवीय मदद भेजी
उन्होंने कहा, फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात करने के बाद हमने फिलिस्तीन के लोगों के लिए मानवीय मदद भेजी है। अब वक्त आ गया है कि ग्लोबल साउथ के देशों को व्यापक तौर पर वैश्विक भलाई के लिए एकजुट होना चाहिए।