DOMS Industries के IPO का निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला। बता दे कि बुधवार को 77 फीसदी की प्रीमियम पर लिस्ट हुए। पहले ही दिन इसके शेयर 1,400 रुपये के पार पहुंच गए, जबकि इश्यू प्राइस 790 रुपये था। इसी वजह से पब्लिक इश्यू ने इतिहास रचा।
DOMS IPO Listing: स्टेशनरी कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज के शेयर की NSE और BSE पर बंपर लिस्टिंग हुई है। BSE पर DOMS Industries की लिस्टिंग 1400 रुपये पर हुई है और ये करीब 77.21 फीसदी का प्रीमियम अपने निवेशकों को पहले ही दिन दे चुका है। पब्लिक इश्यू में निवेशकों को 790 रुपये पर इसके शेयर अलॉट हुए हैं। बता दे कि कंपनी का मार्केट कैप 8,496.21 करोड़ रुपये था। DOMS Industries IPO 13 दिसंबर को सदस्याता के लिए खुला था और 15 दिसंबर को बंद हो गया था।
हर शेयर पर निवेशकों को 610 रुपये की धमाकेदार कमाई…
DOMS Industries के हर शेयर पर निवेशकों को 610 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा मिला है, क्योंकि आईपीओ में शेयरों का इश्यू प्राइस 790 रुपये था। जिन निवेशकों को एक लॉट मिला उन्हें कुल 18 शेयर मिले होंगे और इन पर कुल 10,980 रुपये का सीधा मुनाफा मिल चुका है। इसे ऐसे समझें कि एक लॉट के लिए निवेशकों ने 14,220 रुपये का खर्च किया और आज डेब्यू के साथ ही इनकी कीमत 25,200 रुपये हो गई। यानी डायरेक्ट 10,980 रुपये का प्रॉफिट वो भी केवल 5 दिनों में मिल चुका है। 15 दिसंबर को डॉम्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हुआ था और आज 20 दिसंबर को ये शेयर लिस्ट हो गए हैं।
किसके लिए कितना शेयर रिजर्व…
इस ऑफर के लिए 75% क्वॉलिफाइड इंस्टिट्यूशनल बयर्स के लिए, 15% नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर के लिए और बाकी 10% रिटेल निवेशकों के लिए अलग रखा गया था। इस ऑफर में कंपनी के कर्मचारियों के लिए ₹5 करोड़ तक के शेयरों का रिजर्वेशन शामिल है। कर्मचारियों के हिस्से को छोड़कर आईपीओ नेट इश्यू है।
लिस्टिंग के बाद आई तेजी…
लिस्टिंग के बाद बीएसई पर कंपनी का शेयर 79.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,416.50 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर यह 79.11 प्रतिशत उछलकर 1,415 रुपये पर कारोबार कर रहा था। सुबह के कारोबार में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 8,622.14 करोड़ रुपये था।
Read more: क्या मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ देगें रोहित शर्मा ?
IPO क्या होता है…
IPO का पूरा नाम Initial Public Offering है। यह एक वित्तीय प्रक्रिया है जिसमें किसी प्राइवेट कंपनी ने अपने स्टॉक के खुले बाजार में निवेशकों के लिए प्रस्तावना जारी करने का निर्णय लिया होता है। यह उस कंपनी के लिए पहली बार होता है जब वह खुले बाजार में अपने शेयरों को बेचने के लिए जाती है। जब एक कंपनी आईपीओ जारी करती है, तो वह अपने शेयरों का प्रचार प्रसार करती है, और इंवेस्टर्स को अपने शेयरों को खरीदने का मौका देती है।
आईपीओ के माध्यम से कंपनी उसके स्टॉक को सार्वजनिक और न्यूजीज माध्यमों के माध्यम से निवेशकों के लिए उपलब्ध कराती है ताकि वे उसे खरीद सकें। आईपीओ के माध्यम से कंपनी अधिकतर अपने स्टॉक के लिए नए निवेशकों को खींचने की कोशिश करती है और इसके माध्यम से कंपनी अधिकतर पूंजी एकत्र करके अपने विकास और वित्तीय योजनाओं को पूरा करती है। यह निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प होता है क्योंकि यह उन्हें एक सार्वजनिक कंपनी के मालिक बनाने का अवसर प्रदान करता है।
क्या करती है DOMS Industries…
देश की दूसरी सबसे बड़ी पेंसिल और स्टेशनरी आइटम्स बनाने वाली कंपनी DOMS Industries के आईपीओ पर सबकी नजरें थी। कंपनी का आईपीओ 12 दिसंबर को खुलकर15 दिसंबर को बंद हुआ था।