Lucknow Airport: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh Airport) पर उस समय हंगामा मच गया जब चेकिंग के दौरान कार्गो टर्मिनल पर कैंसर की रेडियोएक्टिव दवा लीक हो गई।दरअसल,लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर लखनऊ से गुवाहाटी जा रहे विमान में एक बॉक्स में कैंसर की दवाएं भेजी जा रही थीं लगेज स्कैनर से जांच के दौरान सीआईएसएफ कर्मियों को बीप की आवाज सुनाई दी जिसेक बाद सुरक्षा कर्मियों ने वहीं मौके पर कैंसर की दवा का बॉक्स खोल दिया उसको सुरक्षित करने में जिस रेडियो एक्टिव मटेरियल का इस्तेमाल होता है वो वहां पर लीक हो गया।
Read More: Lucknow: शारीरिक संबंध बनाने का दबाव…मना करने पर दी धमकी,नर्सिंग छात्रा ने शिक्षक पर लगाए गंभीर आरोप
रेडियो एक्टिव मटेरियल लीक होने से हड़कंप
रेडियो एक्टिव मटेरियल लीक होते ही मौके पर चेकिंग कर रहे 2 कार्गो कर्मचारी बेहोश हो गए इससे यात्रियों के बीच वहां पर भगदड़ मच गई और टर्मिनल 3 को यात्रियों से खाली करवाकर सीआईएसएफ और एनडीआरएफ को सौंप दिया गया।एयरपोर्ट प्रवक्ता ने इस घटना के बाद कैंसर की दवा लीक होने की पुष्टि की है।एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार,शनिवार को फ्लाइट लखनऊ (Lucknow) से गुवाहाटी जा रही थी लखनऊ एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर लगेज स्कैनिंग के दौरान मशीन ने बीप किया तो सुरक्षा कर्मियों ने लगेज खोलकर देखा जिसमें कैंसर की दवाएं एक लकड़ी के बॉक्स में बंद थी इसमें रेडियो एक्टिव एलीमेंट का इस्तेमाल होता है।
एयरपोर्ट पर 2 कर्मी हुए बेहोश
चेकिंग के दौरान अलार्म बजते ही सुरक्षा एजेंसियों को इसकी जानकारी दी गई इसके साथ ही मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को भी बुला लिया गया जिससे मौके पर वहां हड़कंप मच गया और 2 कर्मी बेहोश हो गए जिसके बाद टर्मिनल 3 के एरिया को खाली करा दिया गया।सीआईएसएफ कर्मियों का कहना है कि,मामले की जांच चल रही है।आपको बता दें कि,रेडियोथेरेपी जिसे रेडिएशन थेरेपी के नाम से भी जाना जाता है ये एक कैंसर के इलाज का प्रभावी तरीका है इस तकनीक से कैंसर की कोशिकाओं को मारने या नुकसान पहुंचाने के लिए केंद्रित विकिरण का उपयोग किया जाता है।
कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली विकिरण चिकित्सा
रेडियोथेरेपी कैंसर का एक स्थानीय उपचार है इस विकिरण चिकित्सा में कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने या क्षतिग्रस्त करने के लिए उच्च ऊर्जा वाले कणों या तरंगों जैसे-एक्स-रे,गामा किरणें,इलेक्ट्रॉन किरणें या प्रोटॉन का उपयोग किया जाता है।कैंसर से पीड़ित ज्यादातर लोगों को रेडिएशन थेरेपी मिलती है।कभी-कभी रेडिएशन थेरेपी ही एकमात्र कैंसर उपचार होता है जिसकी जरूरत होती है और कभी-कभी इसका इस्तेमाल दूसरे तरह के उपचार के साथ किया जाता है।रेडिएशन थेरेपी का इस्तेमाल करने का फैसला कैंसर के प्रकार और चरण,मरीज को होने वाली अन्य स्वास्थ्य समस्याओं पर निर्भर करता है।