Terrorist in India: देश के अलग-अलग हिस्सों में बीते कई महीनों के दौरान ट्रेन हादसों में बढ़ोत्तरी देखी गई या फिर ट्रेनों को पटरी से डिरेल करने की नापाक कोशिश की गई. इन सभी के पीछे पाकिस्थानी (Pakistan) खुफिया एजेंसी का हाथ होने की खबर सामने आई है। दरअसल, पाकिस्तानी आतंकी फरहतुल्लाह गोरी ने एक वीडियो के जरिए संदेश जारी कर भारत में मौजूद स्लीपर सेल की मदद से ट्रेनों को पटरी से डिरेल करने और भारतीय नेताओं को निशाना बनाने की बात कही है।फरहतुल्लाह गोरी का ये वीडियो टेलीग्राम पर वायरल हो रहा है जिसमें उसने स्लीपर सेल से दिल्ली,मुंबई समेत कई भारतीय प्रमुख शहरों में ट्रेनों को डिरेल करने की बात कही है।
Read More: Paris Paralympics 2024: जानें कब और कहां देखें ओपनिंग सेरेमनी, भारत के 84 एथलीट देंगे चुनौती
भारत में ट्रेन हादसों के पीछे पाकिस्तान की आतंकी साजिश
वायरल वीडियो में गोरी इस बात को कह रहा है कि,हमले के लिए हथियार उठाना ही जरुरी नहीं है इसके लिए अन्य तरीकों से भी भारत को कई तरह के बड़े नुकसान पहुंचाए जा सकते हैं।वीडियो में ट्रेन की पटरियां और पटरी पर चलते हुए युवक को हाथ में चाकू लिए दिखाया गया है.
गोरी अपने इस वीडियो संदेश में ये भी कहता है कि,आप अपना विशेष ग्रुप बनाओ फिर उसमें शामिल लोगों का ब्रेनवॉश करके उन्हें अपने काम में लो गोरी ने ऐलान किया कि,भारत में पहले पेट्रोल पाइपलाइनों,लॉजिस्टिक चेन और सहयोगियों को निशाना बनाओ,रेलवे लाइनों और ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बाधित करने से अराजकता फैलेगी भारत में सरकार ईडी और अन्य एजेंसियों की मदद से हमारे लोगों की संपत्ति पर कब्जा कर रही है लेकिन धैर्य रखें जल्द हमारे लोग सत्ता में आएंगे।
आतंकवादी फरहतुल्लाह गोरी ने जारी किया वीडियो
आपको यहां बता दें कि,फरहतुल्लाह गोरी को 3 अक्टूबर 2022 को भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने आतंकी घोषित किया था साल 2002 में गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर हुए हमले में भी उसका हाथ है. इसके साथ ही साल 2005 में हैदराबाद में टास्क फोर्स ऑफिस में हुए हमले का भी वो जिम्मेदार है। भारत से भगोड़ा घोषित किए जाने के बाद फरहतुल्लाह गोरी पाकिस्तान (Pakistan) में छिपा हुआ है पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) की मदद से उसने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में विस्फोट की साजिश रची थी 1 मार्च को कैफे में हुए विस्फोट में 10 लोग घायल हो गए थे।
रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट साजिश में भी था शामिल
रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में 3 मार्च को एनआईए ने अपने हाथों में लेते हुए 12 अप्रैल को 2 मुख्य आरोपियों अब्दुल मथीन अहमद ताहा और मुसाविर हुसैन साजिब को गिरफ्तार किया था।अब्दुल मथीन इस ब्लास्ट का मास्टरमाइंड था जबकि साजिब ने कैफे में आईईडी रखा था.